Sunday 13/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
चंदौली चकिया को लाल को गोली मारने की धमकीडीडीसी सुमित कुमार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया सम्मानितकरंट से युवक की मौत, परिजनों में मचा चित्कार रोहतास: भाजपा नेता अखिलेश कुमार ने दुर्गा पूजा पंडालों का किया भ्रमणविश्व दृष्टि दिवस अवसर पर DM ने बढ़ाया नेत्रहीन बच्चों का हौसलाARTO कार्यालय के लिए बनेगी 3 मंजिला बिल्डिंग, साढ़े 5 करोड़ का बजट बनाकर भेजी गयी DPRपूजा पंडालों में मां महागौरी की हुई पूजा, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़शक्ति, साहस और ज्ञान की प्रेरणा देता है दुर्गा पूजा नहीं रहे देश के अनमोल रतन, अलविदा रतन टाटा, ॐ शांति विनम्र श्रद्धांजलिदशहरा मेला को लेकर बिजली विभाग की व्यापक तैयारी, पीएसएस शेखपुरा में कंट्रोल रूम की स्थापना
Crime Newsदेशपश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

इंडो नेपाल बार्डर के जिंगंना से गांजा सहित तस्कर गिरफ्तार 

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: मानपुर थाना क्षेत्र के इंडो नेपाल बार्डर से सीमा पर तैनात पड़रिया एस‌एसबी के जवानों ने मंगलवार की रात्रि में बाइक में छुपा कर ला रहे गांजा के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है।

पचरौता में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट अतुल तिवारी ने बताया कि भारत नेपाल पिलर संख्या 430/1 के पास पड़रिया एस‌एसबी कैंप में कार्यरत कमांडर जय प्रकाश मंगलवार की रात सदवबल गश्त पर थे।

तभी एक संदिगध बाइक सवार नेपाल से मानपुर थाना क्षेत्र के जिंगना गांव से जा रहा था। संदेह होने पर उसे रोका गया ।हालांकि वह संदिग्ध बाइक सवार भागना चाहा ।लेकिन जवानों ने सक्रियता दिखाते हुए उसे धर दबोचा ।

धराये बाइक सवार के डिक्की से व्यक्ति के वाटरप्रूफ पैकेट में दो किलो गांजा जप्त किया गया। जब्त गांजा की अंतरराष्ट्रीय कीमत अस्सी हजार रूपये आंकी गयी है। असिस्टेंट कमांडेंट ने बताया कि जप्त गांजा के साथ धराया तस्कर शिकारपुर थाना क्षेत्र के मटियरिया निवासी अजय पटेल है।

वहीं मानपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया कि एस‌एसबी के आवेदन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गांजा के तस्कर अजय पटेल को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है। असिस्टेंट कमांडेंट अतुल तिवारी ने बताया कि इंडो नेपाल बॉर्डर पर पूर्व से गश्त को तेज कर दिया गया है।

Check Also
Close