अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
अरवल। जिले मे रमजान एवं पवित्र मास रामनवमी को लेकर जिला सदर थाने में शांति समिति की बैठक रामनवमी कमेटी एवं मुहम्मदन समाज के साथ किया गया। बताते चलें कि यह बैठक थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली साबिर कि अध्यक्षता में किया गया था।
आयोजित इस बैठक में त्यौहार को लेकर शांति प्रिया ढंग से भाईचारा पूर्वक रमजान एवं रामनवमी के मास को शांतिपूर्वक व्यतीत करने हेतु कमेटी के अध्यक्ष एवं सदस्यों को कहा गया। शांति वातावरण में किसी प्रकार के उपद्रों या अशांति पैदा करने वालों को कानून रूप से दंडित किया जाएगा।
इस बैठक के दौरान अंचला अधिकारी कुमारी विजय एवं नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शाह फराज के अतिरिक्त रामनवमी कमेटी अध्यक्ष सूरज कुमार वार्ड परिषद नरेन जोहर दीपू कुमार कौशल कुमार महावीर चौक दुर्गा पूजा समिति सुधीर कुमार एवं मोनू जैसवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।