Sunday 03/ 11/ 2024 

Dainik Live News24
एससी/ एसटी कर्मचारी संघ के बिहार प्रदेश महासचिव का हुआ भव्य स्वागतविद्युत विभाग का मना 12 वां स्थापना दिवसबेनीपुरी स्मारक के मुख्य द्वार पर लटका रहता है ताला, कुर्था में आने वाले नेताओं को माल्यार्पण करने में होती है कठिनाईबीडीओ के पहल पर महीनों से लगे जल लगे जल जमाव को किया गया दूर, लोगों में हर्ष चंदौली चकिया इतिहास के पन्नों पर चकिया का लाल ने लगाया डबल मुहररेलवे के त्यौहारों के अवसर पर राज्य के कई हिस्सों से चला रहीं है 7296 स्पेशल ट्रेनबभनौल में धूम धाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा महोत्सवDRM जयंत चौधरी ने 18 रेल कर्मचारियों को दी भावभीनी विदाई। अच्छे स्वास्थ्य, आनंदमय जीवन की कि कमानाराष्ट्रीय एकता के अद्भुत शिल्पी थे सरदार वल्लभभाई पटेलअलग-अलग जगह से भारी मात्रा में शराब की बोतलें जप्त, तीन धंधेबाज भी धाराएं
अरवलदेशबिहारराज्य

अरवल: सदर थाने में हुई शांति समिति की बैठक

अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

अरवल। जिले मे रमजान एवं पवित्र मास रामनवमी को लेकर जिला सदर थाने में शांति समिति की बैठक रामनवमी कमेटी एवं मुहम्मदन समाज के साथ किया गया। बताते चलें कि यह बैठक थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली साबिर कि अध्यक्षता में किया गया था।

आयोजित इस बैठक में त्यौहार को लेकर शांति प्रिया ढंग से भाईचारा पूर्वक रमजान एवं रामनवमी के मास को शांतिपूर्वक व्यतीत करने हेतु कमेटी के अध्यक्ष एवं सदस्यों को कहा गया। शांति वातावरण में किसी प्रकार के उपद्रों या अशांति पैदा करने वालों को कानून रूप से दंडित किया जाएगा।

इस बैठक के दौरान अंचला अधिकारी कुमारी विजय एवं नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शाह फराज के अतिरिक्त रामनवमी कमेटी अध्यक्ष सूरज कुमार वार्ड परिषद नरेन जोहर दीपू कुमार कौशल कुमार महावीर चौक दुर्गा पूजा समिति सुधीर कुमार एवं मोनू जैसवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Check Also
Close