दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत, शव आते ही मचा कोहराम
बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मानपुर थाना क्षेत्र के डमरापुर गांव में दुर्घटना में घायल हुये दीपक राम की मौत रविवार को गोरखपुर में इलाज के दौरान हो गया।डमरापुर निवासी छठू राम के पुत्र दीपक राम का शव आते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक दीपक राम के पिता छठू राम ,माता दया देवी, पत्नी, भाई संदीप राम, बहन नेहा कुमारी सहित परिवार जनों का रो रो का बुरा हाल है।
मृतक के माता और पिता छाती पीट पीट कर रोये जा रहे थे ।वही शव आने की खबर पर काफी संख्या में ग्रामीण भी एकत्रित हुए थे।
बिलख बिलख कर रो रहे परिजनों को मौजूद ग्रामीणों ने ढांढस बंधाया बताया उल्लेखनीय है कि विगत 4 अप्रैल को डमरापुर के दीपक राम बाइक से समान खरीदारी करने के लिए बगल के बिरंची बाजार जा रहा था। जहां विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप से उसकी टक्कर हो गयी।
इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों के द्वारा उसे बेतिया इलाज के लिए ले जाया गया ।जहां गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टर से रेफर कर दिया ।परिजनों उसे गोरखपुर ले गये। जहां उसकी मौत हो गयी।