Tuesday 03/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान से देशभर के 50 लोग हुए सम्मानित अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजरकुर्था नगर परिषद कार्यालय में की गई सामान्य बोर्ड की बैठककंचन देवी चौथी बार बनी पैक्स अध्यक्षकुल्हाड़ी से काटकर किया घायल सोनो मे इलाज के बाद जमुई रैफरसात पंचायत का पैक्स का परिणाम घोषित, छ :पुराने व एक नये उम्मीदवार बने अध्यक्ष सैयदराजा से लेकर जमानिया तक 58 किलोमीटर का ग्रीन फील्ड हाईवे बनाने की और योजनापर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण जरूरी:- रविन्द्र प्राचार्य की तानाशाही के खिलाफ आइसा का एसबीएएन महाविद्यालय का 4 दिसम्बर किया जाएगा घेरावमैनाटाड़ में कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान हुआ संपन्न, 66.37 प्रतिशत हुआ वोटिंग
Crime Newsजमुईदेशबिहारराज्य

पुलिस पर हमला करने में संलिप्त फरार चल रहे नक्सली कैला यादव गिरफ्तार

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

बीती रात्रि एक गुप्त सूचना पर अमल करते हुए एसएसबी 16 वाहिनी चरकापत्थर के सहायक कमांडेंट श्री आशीष वैष्णव और चरकापत्थर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।

इस अभियान में काफी दिनों से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली ओमकार उर्फ कैला यादव को गिरफ्तार किया गया। कैला यादव को बरमोरिया के जंगली इलाके से पकड़ा गया है और खैरा थाना कांड संख्या 24/14 में इसकी गिरफ्तारी हुई है।

बताते चले की इस कांड में पुलिस बल पर नक्सलियों द्वारा फायरिंग की गई थी। पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी। ऐसा बताया गया है की उक्त नक्सली मारे जा चुके नक्सल कमांडर चिराग और सिद्धू कोड़ा के साथ काम कर चुका है।

    आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस बहुत ही मुस्तैदी से काम कर रही है और नक्सल कांडो में वांछित व फरार अपराधियों की धरपकड़ कर रही है। अहले सुबह उसे खैरा थाने को सुपुर्द कर दिया गया।

Check Also
Close