Tuesday 10/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में सबको सहयोग अपेक्षित: विधायकबोलेरो से ला रहे दो अस्सी लीटर चुलाई शराब जब्त, धंधेबाज फरारसूर्यपुरा में चल रहा है पांच दिवसीय भागवत कथाविद्यालयों में अपार दिवस मना बनाया गया छात्रों का अपार कार्डबिजली संबंधित मामले को लेकर पंचायतवार लगेगा शिविर पचरौता जंगल से लाखों का गांजा जब्त, तस्कर फरारसम्राट अशोक अन्तरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए भूमि का हुआ चयनपंप चालकों का मानदेय दो वर्षों से नहीं मिलने के कारण परिवार के सामने भुखमरी की स्थितिबिल सुधार, कृषि कनेक्शन व स्मार्ट प्रीपेड मीटर से संबंधित शिकायतों के निवारण हेतु किया गया विशेष शिविर का आयोजनउत्पात विभाग ने डुमरी चेकपोस्ट पर 378 लीटर विदेशी शराब व चकाई‌ चेकपोस्ट पर भारी मात्रा में स्प्रिट किया बरामद
जमुईदेशबिहारराज्य

एनडीए कार्यालय सोनो में बैठक संपन्न, कार्यकर्ताओं को सौंपा गया भार

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जमुई संसदीय क्षेत्र से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी अरुण भारती की जीत सुनिश्चित करने के लिए सोनो स्थित सिंचाई कॉलोनी के समीप खोले गए चुनाव कार्यालय में सोमवार को एक आवश्यक बैठक लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव सह चकाई विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक प्रत्याशी श्री संजय कुमार मंडल की अध्यक्षता मे संपन्न हुई ।

जहां पर लोजपा रामविलास के बिहार प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान एवं कार्यालय संचालन के लिए नियुक्त प्रभारी कमलेश शर्मा व अन्य प्रमुख नेताओं के द्वारा बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को चुनाव कार्य से संबंधित भार सोंपा गया । निर्देशित कार्य के आलोक में लोगों ने एक एक गांव के लिए प्रस्थान कर गए ।

इसके पुर्व बैठक को सम्बोधित करते हुए चकाई विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक प्रत्याशी श्री संजय कुमार मंडल ने कहा कि आप सभी एनडीए गठबंधन के लोग अपने अपने क्षेत्रों में डोर टू डोर सभी के घरों में जाकर हवाई जहाज छाप पर बटन दबाकर वोट डालने की अपील करें ।

मौके पर मौजूद संजय पासवान ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में पुरे बिहार से 40 सीट लाना है एवं पुरे देश में 400 प्लस सिटों से जीत दिलाकर माननीय श्री नरेंद्र मोदी को देश का ताज सौपना है।

इस बैठक में संतोष दास , अनील कुमार सिंह , फकरुद्दीन अंशारी , भरत दास , परशुराम कुशवाहा , इजहार अहमद , बैजंती देवी , बबलु सिंह , चंदन सिंह , मनोज कुमार सिंह आदि मौजूद थे ।

Check Also
Close