Saturday 07/ 09/ 2024 

Dainik Live News24
प्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ आज कुरथाबंद सफल रहा, बिजली उपभोक्ता संघ कुर्थाप्राचीन श्री राम जानकी मंदिर दावथ मे धूम धाम से मनाई भगवान श्रीकृष्ण की बरहीNEET UG.. कांउसिलिंग 9 सितंबर से,19 को आवंटित होंगी सीट्सविशेष भूमि सर्वेक्षण को लेकर किसी रैयत को भ्रमित या परेशान होने की जरूरत नहीं:- अंचलाधिकारी सौरभ कुमारजिलाधिकारी राकेश कुमार ने सुनी जनता की फरियाद, 24 से अधिक पहुंचे फरियादीगिद्धौर के सेवा रजक टोला में एक घर मे लगी आग, अगलगी में पांच लाख रुपये का सामान जलकर हुआ राखएसएसबी चरका पत्थर के द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजनझाझा के तमाम शिक्षण संस्थानों पर मनाया गया शिक्षक दिवसजीपीएफएफटी फोरम को सुदृढ़ीकरण व जीपीडीपी के सफल क्रियांवयन को ले बैठक आयोजितविवाहित महिला ने की फांसी लगाकर आत्म हत्या, माइके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
जमुईटॉप न्यूज़देशबिहारराज्य

एनडीए प्रत्याशी के चुनावी प्रचार में जमुई पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

चकाई विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक प्रत्याशी संजय कुमार मंडल ने सेंकड़ों समर्थकों व ढोल बाजे के साथ किया स्वागत

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

जमुई लोकसभा छेत्र से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी अरुण भारती के चुनावी प्रचार में रविवार को दोपहर एक बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जमुई स्थित स्टेडियम के मैदान में पहुंचे ।

उड़न खटोले से जैसे ही रक्षा मंत्री का पॉव जमुई की धरती पर पड़ा , लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव सह चकाई विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक प्रत्याशी संजय कुमार मंडल अपने सेंकड़ों समर्थकों व ढोल बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया ।

जमुई जिले के चकाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सोनो प्रखंड के सरधोडीह गांव निवासी संजय कुमार मंडल ने बताया कि प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रक्षा के छेत्र में मंत्री श्री राजनाथ सिंह के द्वारा मां भारती की सीमा को अभैद कीला के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है ।

श्री मंडल ने आगे बताया कि नरेंद्र मोदी के कार्यकाल से पुर्व भारत को पाकिस्तान से तुलना किया जाता था , लेकिन नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्रीत्व काल में आज देश की तुलना चाइना सहित अन्य महाशक्ति देशों से किया जाता है।

ज्ञात हो कि रक्षा मंत्री के आगमन पर चकाई विधानसभा क्षेत्र से संजय कुमार मंडल की अगुवाई में दर्जनों छोटे बड़े वाहनों पर सवार हजारों की संख्या में लोग रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के मुखारबिंद से निकलने वाली संबोधन को ग्रहण करने जमुई के लिए कुच किया ।

Check Also
Close