चैती छठ पर अस्ताचलगामी सूर्य को छठ व्रतियों ने दिया अर्घ्य
बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: लोक आस्था का महापर्व चैती छठ को लेकर प्रखंड मुख्यालय सहित आस-पास के क्षेत्रों में छठ घाट पर छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया।
प्रखंड मुख्यालय, पिड़ारी, रामपुर, मर्जदवा, भंगहा, बिरंची, रमपुरवा ,इनरवा आदि छठ घाटों व्यवस्था समितियों के द्वारा किये गये थे।
सभी घाटों पर अच्छे ढंग से सजावट किया गया है। चारो तरफ छठ पर्व के कर्णप्रिय गाने बजते रहे। सोमवार के दिन सुबह का अर्घ्य दिया जायेगा।
वहीं आचार्य सुनील मिश्रा ने बताया कि इस पर्व को स्त्री व पुरुष समान रूप से मनाते हैं और छठ मैया से पारिवारिक सुख-समृद्धी तथा मनोवांछित फल प्राप्ति के लिए प्रार्थना करते हैं।
कई लोग अपनी मन्नत पूरी होने पर भी यह व्रत उठाते हैं और आजीवन या जब तक संभव हो सके यह व्रत करते हैं।
छठ पूजा में निर्जला व्रत रहकर उगते और डूबते सूर्य की उपासना की जाती हैं। यह पर्व चार दिवस का होता है और इस दौरान साफ़-सफाई को विशेष महत्त्व दिया जाता है।