ई-रिक्शा के चपेट में आने से बाइक सवार घायल, रेफर…..
कैमूर संवाददाता मंटू प्रसाद की रिपोर्ट
रामगढ़ कैमुर: रविवार की देर शाम बक्सर मोहनिया पथ स्थित दैतरा वीर बाबा के समीप ई रिक्शा के चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर से घायल हो गया.
घायल युवक को राहगीरों द्वारा रामगढ़ रेफरल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा बेहतर इलाज किया गया।
इलाज के दौरान गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया ,घायल व्यक्ति का पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के लसड़ा गांव के पवन यादव के रूप में हुआ।