स्वीप कार्यक्रम के तहत सेविकाओं ने निकाली जागरूकता रैली
बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: अगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए प्रेरित और जागरूक करने को लेकर प्रखंड क्षेत्र में लगातार वोटर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि पिछले लोस और विस चुनाव में जिस बूथ पर वोटिंग प्रतिशत कम रहा है। वहां पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है।सेवीका, जीविका आदि को जागरूक अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है।
सोमवार को मैनाटाड़ गांव, मुख्यालय आदि जगहों में आईसीडीएस कर्मियों ने स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाली।
रैली में पैसे न साड़ी से ,वोट करें समझदारी से।वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है । वोट हमारा है अधिकार कभी न करें इसे बेकार ।
सारे काम छोड़ दो ,सबसे पहले वोट दो। चाहे नर हो या नारी ,मतदान है सब की जिम्मेवारी । लोकतंत्र में हिस्सेदारी, हम सबकी जिम्मेदारी । लोकतंत्र का सम्मान करेंगे, निर्भय होकर मतदान करेंगे ।
ना जाती पर न धर्म पर, बटन दबाएं का कर्म पर । आओ मिलकर अलख जगाए,सब मिलकर मतदान कराएं आदि नारों से मैनाटाड़ गांव का क्षेत्र गूंजता रहा।
रैली के माध्यम से वोटरों को लोकसभा चुनाव में निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गयी। मौके पर लोगों को अवगत कराया गया कि चुनाव के दिन वोटरों को कोई परेशानी नहीं होगी।
आप सभी मतदान में अवश्य भाग लें।मौके पर एलएस मेनका मुन्नी, सेविका पूनम देवी,किरण कुमारी, प्रेमशीला कुमारी, संध्या कुमारी,मेनका कुमारी,बबीता देवी , सहायिका मंजू देवी,मुस्मात नीलम आदि शामिल रहें।