पुलिस ने युवक का शव बरामद कर परिजनों को दी सूचना
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
अरवल वंशी .वंशी थाना क्षेत्र के छोटकी दनियाला निवासी शिवकुमार मिस्त्री के शव को पुलिस ने करपी शेरपुर पथ में शतियारा बधार में सुखी पइन से बरामद किया.
बुधवार को अहले सुबह युवक का शव को देखते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस युवक का पहचान कर घटना की सूचना परिजन को दिया.
मृतक के पिता तुलसी मिस्त्री ने बताया कि मंगलवार को घर से करपी बाजार सामान खरीदने गया था. मृतक देहात गाँव में( बढई )लकड़ी का काम करते हैं. परिजन का कहना है कि घर से बाजार गए थे. बाजार नहीं लौटा ।
संदेह भी किसी को नहीं हुई क्योंकि कई बार ऐसा करता था कि गया तो एक-दो दिन बाद ही लौटता था। इसकी सूचना सुबह करपी थाने के द्वारा मिला तो परिजनों में कोहराममच गया।
परिजनों का रो रो कर हाल बुरा हो गया। उसकी पत्नी का यह सोचकर मर्माहत हो जा रही थी कि अब उसके दोनों नाबालिक बच्चों का पारवरिस कैसे होगा।
ऐसा आशंका जताया जा रहा है कि किसी ने उसके खाने या किसी तरल पदार्थ में जहर मिलाकर दे दिया हो ।अभी इस बात का पता नही चला है कि जहर खुद से खाए या फिर किसी ने दे दिया।
इस मामले पर परिजन अनभिज्ञ है. शव को पुलिस कब्जा में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पुलिस ने बताया कि जांच का विषय है. पोस्टमार्टम के बाद ही पर्दाफाश होगा।