[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year]
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) दावथ प्रखंड में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 1 जून को मतदान की प्रक्रिया शनिवार को सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है।
सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चली जिसमे 23779 पुरुष एवम 21033 महिला मतदाताओं ने भाग लिया। कुल 51.91प्रतिशत दावथ प्रखंड मतदान हुआ। मतदान को लेकर हर वर्ग के मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया।
सुबह 6 बजे से हीं लोकसभा क्षेत्र के बुथ संख्या 212,213 केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गई। मतदाताओं से जब बात की गई उन्होंने कहा कि इस बार विकास के मुद्दे पर ही मतदान हो रहा है।
हालांकि इस दौरान मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के अलग-अलग राय देखे गए। इस दौरान युवा एवं महिला मतदाताओं में भी काफी उत्साह दिखा गया। वहीं मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
पर्याप्त संख्या में महिला एवं पुरुष बल की तैनाती थी।तथा बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए अलग से इंतजाम किए गए थे।
प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, रैंप, व्हीलचेयर, टेंट, ओआरएस घोल, मेडिकल सुविधा, बिजली सहित सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी तथा पूरे प्रखंड में गश्ती दल लगातार सक्रिय रहा। शांति पूर्ण चुनाव कराने में पुलिस प्रशासन एवम स्थानीय प्रशासन की भूमिका सराहनीय रही।