Saturday 18/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
16 विं वाहिनी एस एस बी के द्वारा पशु हैल्थ शिविर का आयोजनएनसीपी के कार्यकर्ता सम्मेलन दिनारा विधानसभा के दावत में होगी कल प्रदेश मुख्य प्रवक्ता आशुतोष सिंह ग्राम पंचायत विकास योजना के सफल संचालन के लिए GPPFT फोरम का गठनदिव्यांग जनों के बीच किया गया कंबल वितरणअरवल जिला अधिकारी ने किया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान रथ का रवानाझोला छाप चिकत्सक ने किया गर्भवती महिला का ऑपरेशन जच्चा बच्चा दोनो की गई जानSBAN कॉलेज डरहेटा लारी कॉलेज का लुटेरा, भ्रष्ट घमंडी प्राचार्य डॉ मेघन प्रसाद हुए निलंबित, महाविद्यालय को मिली आजादीएसटीएफ एवं रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 45 करोड़ की लॉटरी किया बरामदगिधा पैक्स चुनाव में दूसरी बार जीते कमलेश सिंहडिप्टी कमिश्नर की जांच में हुआ खुलासा अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी मंडल वाराणसी सुभाष चंद्र यादव का एक चौंकाने वाली घटना सामने आई
प्रौद्योगिकीबिहारमनोरंजनमहाराष्‍ट्रसुपौल

लेखक निर्देशक मुरली लालवानी एक बार फिर सुपौल के बीरपुर में करेंगे एक पारिवारिक फ़िल्म की शूटिंग

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

सुपौल / मुंबई/ लेखक निर्देशक मुरली लालवानी एक बार फिर सुपौल के बीरपुर में एक पारिवारिक फ़िल्म की शूटिंग करने जा रहे हैं .

इस फ़िल्म में सदाबहार एक्टर अविनाश शाही व डिजिटल स्टार से प्रसिद्ध सौरभ शर्मा दोनों बड़े भाई और छोटे भाई की भूमिका में नज़र आएंगे. फ़िल्म में इनके पिता की भूमिका में महानायक कुणाल सिंह को आप देख पाएंगे.
आगे उन्होंने बताया कि इस फिल्म में बिहार के कुछ नये कलाकारो को भी मौका देंगे.

गीतो को संगीत से सजायेंगे राजा भोजपुरिया,जिन्होंने ये है स्वर्ग हमारा में बेहतर संगीत देकर दर्शकों का दिल जीत लिया है.
साथ ही बाकी टेक्नीसीयनो का चयन भी जल्द किया जाएगा.

फ़िल्म की कथा,पटकथा,सवाद एवं निर्देशक मुरली लालवानी स्वयम लिख रहे है. मुरली लालवानी ने बताया कि इस समय फूक फूक के कदम रखना पड़ रहा है, भोजपुरी इंडस्ट्री में यदि आप दर्शकों को ध्यान में रखकर फ़िल्म फ़िल्म नही बना पाओगे तो इंडस्ट्री से बाहर कर हो जाओगे.

इस लिए कहानियों को चुनने में समय लग रहा है, इस फ़िल्म को बीरपुर व नेपाल की खूबसूरत लोकेशन पे सितंबर के लास्ट महीने में शूट की जाएगी.

कहानी को लेकर कहा जाए तो मुरली लालवानी का कहना है, फिल्म की कहानी ऐसी है, कि महिलाओं को देख के एक बार रोना जरूर आएगा फ़िल्म पूरी तरह से पारिवारिक कहानी है, फ़िल्म का नाम पूछने पर मुरली लालवानी ने कहा थोड़ा इंतज़ार कीजिये नाम भी बता देंगे.

इसके बाद जो उनकी फिल्में शूरू होने वाली है, उनका नाम जरूर बताया उन्होंने “मैडम साहिबा” व “सुनयना” को जल्द शूरू करेंगे इन दोनों फ़िल्म की कहानी पूरी लिख चुके है।।

Check Also
Close