Thursday 10/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
थानाध्यक्ष राकेश गुप्ता को मिली बधाई, अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक केन्द्र के संस्थापक डॉ अरविन्द वर्मा हुए सम्मानित गौरवशाली परंपरा को स्थापित करना हम सभी का कर्तव्य: – भीम सिंह भवेशआधुनिक तकनीक से मोतिहारी के प्रसिद्ध डॉ० गोपाल ने नर्भ इंजूरी का किया सफल ईलाजलग्न में वाहनों का मांग, अन्वी बजाज शहाबगंज चकिया चंदौली में आइए फटाफट खरीदिएबिहार के कई जिले से पधारेंगे बाबा शिवनाथ दास जी के भक्तजन, होंगे शोभा यात्रा में शामिलसंगठित आत्मसम्मान बढ़ाये शाकद्वीपी ब्राह्मण:- गिरीन्द्र मोहन मिश्रपद्मश्री के सम्मान में गौरवशाली अभिनंदन समारोह कलपुर्व एमएलसी संजय प्रसाद कियाजोरी गांव पहुंच मृतक के परिजनों को बंधाया ढांढसचंद्रवंशी परिवार के दो बिटिया के साथ खड़ा है AICYA परिवार, न्याय दिलाकर ही लेंगे दममोतिहारी डीएम के पर्यवेक्षण में फसल कटनी प्रयोग हुआ संपन्न
प्रौद्योगिकीबिहारमनोरंजनमहाराष्‍ट्रसुपौल

लेखक निर्देशक मुरली लालवानी एक बार फिर सुपौल के बीरपुर में करेंगे एक पारिवारिक फ़िल्म की शूटिंग

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

सुपौल / मुंबई/ लेखक निर्देशक मुरली लालवानी एक बार फिर सुपौल के बीरपुर में एक पारिवारिक फ़िल्म की शूटिंग करने जा रहे हैं .

इस फ़िल्म में सदाबहार एक्टर अविनाश शाही व डिजिटल स्टार से प्रसिद्ध सौरभ शर्मा दोनों बड़े भाई और छोटे भाई की भूमिका में नज़र आएंगे. फ़िल्म में इनके पिता की भूमिका में महानायक कुणाल सिंह को आप देख पाएंगे.
आगे उन्होंने बताया कि इस फिल्म में बिहार के कुछ नये कलाकारो को भी मौका देंगे.

गीतो को संगीत से सजायेंगे राजा भोजपुरिया,जिन्होंने ये है स्वर्ग हमारा में बेहतर संगीत देकर दर्शकों का दिल जीत लिया है.
साथ ही बाकी टेक्नीसीयनो का चयन भी जल्द किया जाएगा.

फ़िल्म की कथा,पटकथा,सवाद एवं निर्देशक मुरली लालवानी स्वयम लिख रहे है. मुरली लालवानी ने बताया कि इस समय फूक फूक के कदम रखना पड़ रहा है, भोजपुरी इंडस्ट्री में यदि आप दर्शकों को ध्यान में रखकर फ़िल्म फ़िल्म नही बना पाओगे तो इंडस्ट्री से बाहर कर हो जाओगे.

इस लिए कहानियों को चुनने में समय लग रहा है, इस फ़िल्म को बीरपुर व नेपाल की खूबसूरत लोकेशन पे सितंबर के लास्ट महीने में शूट की जाएगी.

कहानी को लेकर कहा जाए तो मुरली लालवानी का कहना है, फिल्म की कहानी ऐसी है, कि महिलाओं को देख के एक बार रोना जरूर आएगा फ़िल्म पूरी तरह से पारिवारिक कहानी है, फ़िल्म का नाम पूछने पर मुरली लालवानी ने कहा थोड़ा इंतज़ार कीजिये नाम भी बता देंगे.

इसके बाद जो उनकी फिल्में शूरू होने वाली है, उनका नाम जरूर बताया उन्होंने “मैडम साहिबा” व “सुनयना” को जल्द शूरू करेंगे इन दोनों फ़िल्म की कहानी पूरी लिख चुके है।।

Check Also
Close