Sunday 16/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकर
मनोरंजनमहाराष्‍ट्र

अमर्ग में अनूप जलोटा के साथ नजर आयेंगी इंद्राणी तालुकदार

रिपोर्ट बिरेंद्र कुमार 

मुंबई, 11 जून जानीमानी अभिनेत्री इंद्राणी तालुकदार अपनी आने वाली फिल्म अमर्ग में भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ नजर आयेंगी।

    इंद्राणी तालुकदार इन दिनों लेखक-निर्देशक मिराक मिर्जा के निर्देशन में बन रही फिल्म अमर्ग में काम कर रही हैं। इस फिल्म के लिये इंद्राणी तालुकदार के उपर सूफी गाना फिल्माया गया है।

मुंबई के मड आइलैंड में सूफियाना गाना की शूटिंग की गयी है। इस गाने को अनूप जलोटा ने स्वरबद्ध किया है।

इंद्राणी इस गाने में अनूप जलोटा के साथ नजर आयेंगी। इंद्राणी इन दिनों वेबसीरीज प्रथा में भी काम कर रही है। वह जल्द ही कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आयेंगी।

  इंद्राणी तालुकदार ने हिंदी फिल्म लतीफ में मुख्य भूमिका निभायी है। उन्होंने मजनूगिरी, इजाजत, अपारशक्ति, फ्रेंडस फॉर एवर, देवन मिश्र, एन ऐसिड अटैक, खंडाला नाइट में काम किया।

हिंदी के अलावा इंद्राणी तालुकदार ने असमिया,तमिल, तेलगु समेत कई क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों में काम किया है।

उन्होंने कई आइटम गाने चमनगंज बिरयानी, बेबी डॉल बन गयी, चोली में जहर है, दो परिंदे ,यारा में काम किया।

इंद्राणी को दादा साहब फाल्के,इंडियन एचीवर अवार्ड, सिनेमा आजतक अवार्ड, ग्रीन सिनेमा अवार्ड, दिल्ली विधानसभा अवार्ड, झारखंड फिल्म फेस्टिबल अवार्ड , टाइम्स ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स, मैजिकल आसाम, मायापुर और नवभारत टाइम्स ने भी सम्मानित किया है।

Check Also
Close