Tuesday 21/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
जमुई: तीन प्रखंड की जनता को चार घंटे बिजली की आपूर्ति रहेगी बाधितजानिए कौन हैं नवागत पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, कहां-कहां रह चुके हैं तैनातहज भवन में बोले-मेरा लक्ष्य गोडसे के दौर में गांधी की विचारधारा को पुनर्जीवित करना है: प्रशांत किशोर फिल्म चम्पारण सत्याग्रह से प्रभावित सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट से मिलाया हाथ, बने क्रिएटिव हेडशत चंडी महायज्ञ के लिए ध्वजारोहण पूजन सम्पन्नचौथी पूण्यतिथि पर पत्रकार उपेंद्र तिवारी को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलिमोतीहारी का क्षत्रिय छात्रावास शीघ्र अतिक्रमण मुक्त होगा: –डॉक्टर राकेशएंकवास कार्यक्रम के तहत हेल्थ वेलनेस सेंटर का किया गया निरीक्षणकॉलेज कर्मियों एवं अभिभावकों में खुशी की लहरसमस्तीपुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का आयोजन
पूर्वी चम्पारणबिहारमनोरंजनराज्य

फिल्म चम्पारण सत्याग्रह से प्रभावित सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट से मिलाया हाथ, बने क्रिएटिव हेड

मोतिहारी संवाददाता संतोष राउत की रिपोर्ट 

मोतिहारी/ मुम्बई, सत्या, क्रैक फाइटर, वांटेड, विजयपथ, धड़कन, नरसिम्हा, अंदाज़, भारत माता की जय, राजा डोली लेके आजा, भोजपुरिया राजा, आर्मी, मुझसे शादी करोगी, बधाई हो।

शुभ मंगल सावधान सरीखे दर्जनों फिल्मों के सुप्रसिद्ध निर्देशक सुजीत कुमार सिंह क्रिएटिव हेड के रूप में युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट के साथ जुड़े हैं और बतौर क्रिएटिव हेड शिव महापुराण कथा पर आधारित फिल्म जय पशुपतिनाथ में काम करेंगे।

इस बात की जानकारी देते हुए फिल्म जय पशुपतिनाथ के लेखक निर्माता निर्देशक डा. राजेश अस्थाना ने बताया कि सुजीत कुमार सिंह के हमारे प्रोडक्शन से जुड़ने से हमलोग तकनीकी रूप से मजबूत हुए हैं। वे फ़िल्म चम्पारण सत्याग्रह का मेकिंग देखकर खुद ही हमारे साथ काम करने की इच्छा जाहिर किए।

डा. अस्थाना ने बताया कि सुजीत कुमार सिंह भोजपुरी में सभी सुप्रसिद्ध अभिनेता पवन सिंह, दिनेश लाल यादव निरहुआ, खेसारी लाल और प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ केवल हिट फिल्में देकर इतिहास रचा है।

सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा फ़िल्म चम्पारण सत्याग्रह का सेंसर कराए जाने के क्रम में जाना कि युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट द्वारा केवल मुद्दों पर आधारित फ़िल्मों का निर्माण किया जाता रहा है। इसी से प्रभावित होकर मैने इनके साथ काम करने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि फ़िल्म चम्पारण सत्याग्रह के सेंसर में जाने के बाद युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट द्वारा अगली फिल्म जय पशुपतिनाथ की घोषणा की गई है। फ़िल्म की घोषणा के साथ फ़िल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी किया गया है।

एक्जिक्यूटिव निर्माता ई. युवराज, सीमा रानी, अस्मिता राज, सुरभि श्रीवास्तव, संगीत स्नेहाशीष शिबू देब, डीओपी अशोक माही हैं। कलाकारों के नामों एवं शूटिंग की तिथि की घोषणा शीघ्र की जाएगी। फिल्म की संपूर्ण शूटिंग मोतिहारी एवं मुम्बई में की जाएगी।

Check Also
Close