[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
पूर्वी चम्पारणबिहारमनोरंजनराज्य

फिल्म चम्पारण सत्याग्रह से प्रभावित सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट से मिलाया हाथ, बने क्रिएटिव हेड

मोतिहारी संवाददाता संतोष राउत की रिपोर्ट 

मोतिहारी/ मुम्बई, सत्या, क्रैक फाइटर, वांटेड, विजयपथ, धड़कन, नरसिम्हा, अंदाज़, भारत माता की जय, राजा डोली लेके आजा, भोजपुरिया राजा, आर्मी, मुझसे शादी करोगी, बधाई हो।

शुभ मंगल सावधान सरीखे दर्जनों फिल्मों के सुप्रसिद्ध निर्देशक सुजीत कुमार सिंह क्रिएटिव हेड के रूप में युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट के साथ जुड़े हैं और बतौर क्रिएटिव हेड शिव महापुराण कथा पर आधारित फिल्म जय पशुपतिनाथ में काम करेंगे।

इस बात की जानकारी देते हुए फिल्म जय पशुपतिनाथ के लेखक निर्माता निर्देशक डा. राजेश अस्थाना ने बताया कि सुजीत कुमार सिंह के हमारे प्रोडक्शन से जुड़ने से हमलोग तकनीकी रूप से मजबूत हुए हैं। वे फ़िल्म चम्पारण सत्याग्रह का मेकिंग देखकर खुद ही हमारे साथ काम करने की इच्छा जाहिर किए।

डा. अस्थाना ने बताया कि सुजीत कुमार सिंह भोजपुरी में सभी सुप्रसिद्ध अभिनेता पवन सिंह, दिनेश लाल यादव निरहुआ, खेसारी लाल और प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ केवल हिट फिल्में देकर इतिहास रचा है।

सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा फ़िल्म चम्पारण सत्याग्रह का सेंसर कराए जाने के क्रम में जाना कि युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट द्वारा केवल मुद्दों पर आधारित फ़िल्मों का निर्माण किया जाता रहा है। इसी से प्रभावित होकर मैने इनके साथ काम करने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि फ़िल्म चम्पारण सत्याग्रह के सेंसर में जाने के बाद युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट द्वारा अगली फिल्म जय पशुपतिनाथ की घोषणा की गई है। फ़िल्म की घोषणा के साथ फ़िल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी किया गया है।

एक्जिक्यूटिव निर्माता ई. युवराज, सीमा रानी, अस्मिता राज, सुरभि श्रीवास्तव, संगीत स्नेहाशीष शिबू देब, डीओपी अशोक माही हैं। कलाकारों के नामों एवं शूटिंग की तिथि की घोषणा शीघ्र की जाएगी। फिल्म की संपूर्ण शूटिंग मोतिहारी एवं मुम्बई में की जाएगी।

Check Also
Close