[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
मनोरंजन

ज़ी सिनेमा पर ‘पुष्पा 2: द रूल’ के वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर पर सुकुमार के साथ खास चर्चा

ज़ी सिनेमा पर ‘पुष्पा 2: द रूल’ के वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर पर सुकुमार के साथ खास चर्चा

आपने कहा था कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ खास तौर पर दर्शकों को रोमांचित करने के लिए बनाई गई है, वह भी डबल एंटरटेनमेंट के साथ। यह विचार कैसे आया?

दर्शक ही हमारे लिए सबसे जरूरी हैं, और हमारी पूरी टीम इसी सोच के साथ काम करती है। इसलिए सबने एक ही मकसद को ध्यान में रखते हुए मेहनत की। हम एक दिन का काम दो दिन में करते थे, और जो एक्स्ट्रा दिन होता था, वह सिर्फ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए होता था।

खुद पुष्पा भी चाहता था कि अपने चाहने वालों के लिए कुछ खास किया जाए, इसलिए उसने कोई समझौता नहीं किया और उसने पहले से ज्यादा मेहनत की। यह फिल्म सच में दोगुना मनोरंजन करती है, और इसमें कोई शक नहीं कि ज़ी सिनेमा के दर्शक भी इसे पूरी तरह महसूस करेंगे।

– फिल्म का म्यूज़िक, डांस और इसकी सोच को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इसके बारे में थोड़ा और बताइए।

म्यूज़िक और डांस ‘पुष्पा 2: द रूल’ की आत्मा का हिस्सा हैं। इन्हें इस तरह से गढ़ा गया है कि पुष्पा की दुनिया के सच्चे जज़्बात और जोश को दर्शाया जा सके। हर गाना कहानी को आगे बढ़ाने के लिए बनाया गया है।

असल में, ‘पुष्पा 2: द रूल’ एक ऐसे इंसान की कहानी है, जो मुश्किलों से लड़कर ऊपर उठता है। यह फिल्म संघर्ष, चुनौती और आत्मविश्वास को दर्शाती है। यह एक ऐसी दुनिया है, जहाँ पुष्पा को खुद को हर पल साबित करना पड़ता है।

लेकिन, जो बात उसे सबसे अलग बनाती है, वह है उसकी पत्नी श्रीवल्ली के प्रति उसका प्यार और इज्जत। एक ऐसे माहौल में, जहाँ ताकत और वर्चस्व जज़्बातों को पीछे छोड़ देते हैं, वहाँ पुष्पा और श्रीवल्ली का रिश्ता एक ताज़गी भरा संतुलन देता है।

 आप अल्लू अर्जुन के दो दशक लंबे सफर का हिस्सा रहे हैं। ‘पुष्पा’ के लिए यह साथ इतना खास क्यों है? क्या इस रिश्ते ने ही ‘पुष्पा 2’ को और बड़ा रूप दिया है?

मैंने अल्लू अर्जुन को एक इंसान और कलाकार, दोनों रूपों में निखरते हुए देखा है। हमारे बीच जो रिश्ता है, वह क्रिएटिव एनर्जी के आदान-प्रदान पर टिका है।

हम घंटों विचार करते हैं कि कैसे सबसे अच्छा दे सकते हैं, और वे हर बार खुद को पूरी तरह समर्पित कर देते हैं, चाहे वह आँखों का हल्का-सा इशारा हो या फिर आवाज़ में एक हल्का-सा कंपन, वे हर भाव को पूरी शिद्दत के साथ प्रस्तुत करते हैं।

 ‘पुष्पा 2’ को सिनेमाघरों में ज़बर्दस्त रिस्पाॅन्स मिला। अब जब इसका वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर ज़ी सिनेमा पर हो रहा है, तो आपकी भावना क्या है?

मैं बेहद उत्साहित हूँ कि अब ‘पुष्पा 2’ ज़ी सिनेमा के जरिए देशभर के घरों तक पहुँचेगी। सिनेमा लोगों से कई तरीकों से जुड़ता है, और टेलीविज़न उस अनुभव को सीधे उनके घर ले आता है। यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है, क्योंकि इसके हर एक सीन और हर एक जज़्बात को प्यार और जुनून के साथ रचा गया है।

मैं चाहता हूँ कि लोग अपने परिवार के साथ बैठकर इस सफर को फिर से महसूस करें, एक बार फिर से इस फिल्म के रोमांच, भावना और कहानी को जीएँ और अपने घर पर सुकून से बैठकर इसका पूरा मज़ा लें।

तो तैयार हो जाइए, अपनों को साथ बैठाइए और देखिए ‘पुष्पा 2: द रूल’ का धमाकेदार वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर, 31 मई, शनिवार को शाम 7:30 बजे, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर, क्योंकि जब पुष्पा राज सीना तानकर निकलता है, तो दुनिया देखती रह जाती है।

Check Also
Close