[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकातरोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथन
देशपटनाबिहारराज्य

उत्‍साह का उत्‍सव बन गया लालूजी का दही-चूड़ा भोज, कोहड़ा की सब्‍जी खाकर कर गदगद हो गये मुख्‍यमंत्री

ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट

पटना: पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू यादव। कड़ाके की ठंड के बीच अलाव जलाकर कनकनी को कनऐंठी देने का प्रयास कर रहे थे। संक्रांत के मौके पर पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी का सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड गुलजार था। सोमवार को एंट्री फॉर आल था मीडिया वालों को छोड़कर। कैमरा और आईडी लेकर चक्‍कर मार रहे पत्रकारों के लिए प्रवेश प्रतिबंधित था। प्रतिबंध का यह सिलसिला तेजस्‍वी यादव के उत्‍थान के साथ बढ़ता गया है। तेजस्‍वी यादव के राजनीतिक कद बढ़ने के साथ 10 नंबर का दरवाजा आम से खास होता चला गया। राजनीतिक दरबार कुछ खासलोगों के लिए दरबा में तब्‍दील होता चला गया।
सोमवार को भी दरवाजा बंद ही था, लेकिन छोटे से गेट से प्रवेश सुलभ था सुरक्षा जांच के साथ।लगभग साढ़े 12 बजे दोपहर 10 नंबर के परिसर में गेट के अंदर विधायक सुदय यादव और रणविजय साहू परिचितों का स्‍वागत कर रहे थे। रास्‍ते में लोगों से मुलाकात करते हुए मंडप के पास पहुंचे, जहां लालू यादव का ‘सत्‍ता दरबार’ लगा हुआ था। उस मंडप में अब सत्‍ता से जुड़े लोग ही पहुंच पाते हैं। विधान सभा अध्‍यक्ष अवध विहारी चौधरी प्रस्‍थान कर रहे थे। कुछ देर पहले ही मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार दही-चूड़ा खाकर प्रस्‍थान कर चुके थे। लालू आवास का कोहड़ा की सब्‍जी उन्‍हें ज्‍यादा अच्‍छी लगी और उन्‍होंने तारीफ भी की। मुख्‍यमंत्री अपने पीछे भाव-भंगिमा, पलटी की आशंका और लालू यादव द्वारा स्‍वागत से जुड़ी चर्चा छोड़ जा चुके थे। इधर पत्रकार अपने साथियों के साथ बातचीत में जुटे थे। बातचीत में यह बात भी सामने आयी कि 2017 के बाद पहली बार 10 नंबर में दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया है। संभवत: 2016 में दही-चूड़ा भोज का आयोजन 5 सकुर्लर रोड में आयोजित किया था पत्रकारों के लिए। यह आवास उपमुख्‍यमंत्री के रूप में तेजस्‍वी यादव को आवंटित था। फिलहाल तेजस्वी उसी आवास में रह रहे हैं। कुछ पुराने पत्रकारों ने आपस मे बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ऐसे आयोजन में लालू यादव खुद घुम-घुम का जायजा लेते थे। दही भी परोसते थे। उस समय खिलाने का काम कार्यकर्ताओं के जिम्‍मे था। लेकिन सोमवार के आयोजन में खिलाने का जिम्‍मा कैटरिंग वाली किसी कंपनी को सौंप दिया गया था। एकाध कार्यकर्ता ही परोसते हुए नजर आये। लेकिन खिलाने का इंतजाम काफी व्‍यवस्थित था।
इसी दौरान पार्टी के एक कार्यकर्ता ने कहा कि यह आयोजन कार्यकर्ताओं के उत्‍साह का उत्‍सव बन जाता है। लालू यादव के साथ जुड़े लोग ऐसे आयोजनों में सहभागिता अपना हक और अधिकार समझते हैं। यही कारण है कि न समर्थकों का काफिला थम रहा है, न खिलाने वाले थक रहे हैं। देर शाम तक समर्थकों के पहुंचने का सिलसिला जारी था।

Check Also
Close