पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल अनुमंडल शहर बाजार कि दशा दुर्दशा

पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल अनुमंडल शहर बाजार कि दशा दुर्दशा
रक्सौल शहर के बैंक रोड में दो–तीन महीने से अधूरा काम पड़ा हुआ है।गड्ढे बने हुए हैं खतरा का निशान।
रक्सौल शहर के बैंक रोड में नाला निर्माण के बाद से यह गड्ढा अब तक नहीं भरा गया हैजिससे आय दिन रोज़ कोई न कोई गिरकर घायल हो रहा है—
बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएँ सबसे ज्यादा परेशानी को झेल रहे हैं।
पर व्यवस्था ऐसी बनी हुई है कि कोई देखने सुनने को तैयार ही नहीं। आखिर ऐसी व्यवस्था कोई बनी हुई है रक्सौल शहर कि, ऐसी कुव्यवस्था से सभी अवगत है बावजूद लापरवाह बने हुए हैं।
जिन लोगों कि जिम्मेवारी है कुर्सी पर बैठने के बाद आखिर भूल क्यों जा रहे हैं आम जनता कि मूल भूत समस्याओं को।
जल्द से जल्द ऐसी व्यवस्था को दूर करे रक्सौल शहर के विकास में अपनी भागीदारी रखने वाले।
पड़ोसी देश नेपाल के बीरगंज शहर से कुछ तो सीखे आप सभी कृपया इस गड्ढे को तुरंत भरवाएँ।
किसी बड़ी दुर्घटना का इंतज़ार न किया जाए।
रक्सौल की सुरक्षा, हम सब कि भागीदारी है। शहर को सुंदर और स्वच्छ स्वस्थ बनाने में।




















