Crime Newsबिहारराज्यरोहतास
आधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्ट

आधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्ट
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा. थाना क्षेत्र के शिवपुर, लेवड़ा और महापुर गांव में मंगलवार की शाम पुलिस ने शराब निर्माण के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया।

इस दौरान शिवपुर के गौरी शंकर टोला, लेवड़ा और महापुर गांव के बाहर खेतों और नहर की झाड़ियों में संचालित आधा दर्जन शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया।
करीब पांच हजार लीटर महुआ पास को नष्ट किया गया. मौके से 10 लीटर शराब और शराब निर्माण में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद किये गये।

विकास कुमार को पुलिस टीम के साथ छापेमारी के लिए भेजा गया. पुलिस के पहुंचते ही शराब निर्माण से जुड़े लोग मौके से फरार हो गये. दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि शिवपुर, गौरी शंकर टोला, लेवड़ा और महापुर गांव में देशी शराब के निर्माण और बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी।




















