[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकातरोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथन
देशपटनाबिहारराज्य

धूमधाम से होगा जननायक की जन्म शताब्दी समारोह

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

बिहार शरीफ।सादगी व त्याग के महान नेता व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी समारोह धूमधाम से महानंदपुर गांव में बाबा धर्मदास पूजा स्थल परिसर में मनाई जाएगी।
जन्म शताब्दी समारोह मानने को लेकर आत्मानंद शर्मा के आवास पर तैयारी बैठक की गई।
इस तैयारी बैठक में जयंती समारोह को सफल बनाने हेतु अरविंद शर्मा, आत्मानंद शर्मा , मुकेश ,सागर शर्मा सहित लोगो ने जयंती समारोह को सफल बनाने हेतु जिले वासियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की ।
वही इस बैठक में उपस्थित समाजसेवी दीपक कुमार ने लोगों को सामाजिक संगठन मजबूत करने पर बल देते हुए लोगो को सदैव एकजुट रहने का आवाहन किया।उन्होंने कहा कि निः संदेश नाश और नित्यता प्रकृति के दो विशिष्ट भौतिक गुण होते हैं। भौतिक पिंडों का धड़ तिरोहित हो जाता है लेकिन सत्कर्म की शाखा सदा सर्वदा लहलाहाती रहती है।
जननायक कर्पूरी ठाकुर की गिनती ऐसे ही महापुरुषों में की जाती हैं। जिनका जीवन संपूर्ण मानवता के लिए उपदेश है।उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर गरीबों एवं वंचितों के मसीहा के रूप में युगों युगों तक जाने जाते रहेंगे। इसलिए उन्हें आम जनता ने जननायक की उपाधि से नवाजा था।
वही बैठक में बातचीत के दौरान अरविंद शर्मा, आत्मानंद शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, सागर शर्मा सहित उपस्थित लोगों ने कर्पूरी ठाकुर को महान समाजवादी नेता बताया और कहा कि उनकी 100 वी जयंती मनाना हम सभी लोगों के लिए गर्व की बात है । बैठक में सभी लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु चट्टानी एकता का परिचय देने का आवाहन किया।जयंती समारोह को सफल बनाने हेतु पूरे जोर शोर से तैयारी चल रही है। जन्म शताब्दी समारोह मनाने को लेकर लोगों में खास उत्साह है।
इस जयंती समारोह में अनेको जाने माने समाजसेवी, बुद्धिजीवी , शिक्षाविद सहित संपूर्ण जिले के गणमान्य लोग भाग लेंगे।और कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करेगे। साथ ही प्रतिभावान छात्रों एवं गणमान्य लोगों को सम्मानित किया जाएगा।

Check Also
Close