Sunday 27/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
जिला नियोजनालय अरवल द्वारा 28 अक्टूबर को लगाया जाएगा एकदिवसीय रोजगार शिविरथानों में लगे जनता दरबार, निपटाये गये मामलेदीपावली व छठ पर्व विधि व्यवस्था बनाये रखने को ले शांति समिति की बैठक विदेशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तारदीपक अगरबत्ती जलाने से ईश्वर प्रसन्न होते हैं क्या यात्रियों का जीवन नाबालिग टोटो और टेम्पो चालकों के हाथ में..अपकारी विभाग के प्रशासन ने दारू के नाम पर हरदेव मांझी के घर से लुट लिया 6 हजार रु और एक मोबाइल:- अवधेश यादवनीतीश इज बिहार, बिहार इज नीतीश: पूर्व मंत्री क्या आप दिपावली और छठ पर्व में घर आना चाहतें हैं? ओहो आपही से पूछ रहें हैं? तो NO TENTION रेलवे ने विभिन्न रेल स्टेशन होकर चलाई हैं 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेन।तरारी की लाचारी एवं विकास की शिथिलता मे बदलाव को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र पाठक ने किया नामांकन पर्चा दाखिल
उत्‍तर प्रदेशराज्य

भारतीय पत्रकार संघ का 24वां प्रांतीय अधिवेशन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कार्यालय माघ मेला में धूमधाम से संपन्न हुआ।

अंतिम सांस तक पत्रकारों के हित के लिए लड़ता रहुगा
डॉ उमेश द्विवेदी…

 

खबर यूपी चंदौली से है

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस राजीव नारायण मिश्र पुलिस उप महानिरीक्षक/प्रभारी माघ मेला ने संबोधित करते हुए पत्रकारों को आम जनमानस के लिए सहायक बताया। श्री मिश्र ने कहा कि पत्रकारो के समाज में नकारात्मक खबरों की जगह सकारात्मक खबरों को प्रमुखता देना चाहिए।पुलिस और पत्रकार एक दूसरे के पूरक हैं। जन समस्यायों के लिए दोनों को मिल कर काम करना चाहिए।
संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश चन्द द्विवेदी ने संघ के सभी सदस्यों को निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि मै अंतिम सांस तक पत्रकारों के हित के लिए सरकार से लड़ता रहुगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संघ के राष्ट्रीय महामंत्री सूर्यकान्त शुक्ल ने कहा कि पत्रकार को सदैव जन कल्याण की पत्रकारिता निर्भीक होकर करनी चाहिए। महामंत्री ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रकार कल्याण हेतु सात सूत्रीय ज्ञापन का मांग पत्र माघ मेला प्रशासन के माध्यम से सौंपा । कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुपम आनन्द श्रीवास्तव,मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष राम लखन गुप्ता,अरविंद कुमार पांडेय, राज बहादुर श्रीवास्तव,श्रीकृष्ण केशवानी,नरेंद्र कुमार तिवारी प्रयागराज मंडल प्रभारी संतोष कुमार शुक्ल,शिवकुमार पटेल,राम सेवक प्रजापति ,जिलाध्यक्ष चंदौली अनिल दुबे,जिला अध्यक्ष प्रयागराज नीरज मिश्र,वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, अरविंद कुमार गाजीपुर जिलाध्यक्ष,अनुराग श्रीवात्व, विवेक वाजपेई, फोरार अब्बास भदोही,सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों के जिला अध्यक्षों ने विषयवस्तु पर अपने विचार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण द्विवेदी, गंगापार जिला अध्यक्ष रुप नारायण तिवारी ने किया। कार्यक्रम में समाज में विशिष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियो और पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

 

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट

Check Also
Close