[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकातरोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथन
टॉप न्यूज़देशपटनाबिहारराज्य

मोहाय इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

पटना,मोहाय इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड ने राजधानी पटना के राजीव नगर स्थित शिवी कम्युनिटी हॉल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया।

होली मिलन समारोह का आयोजन मोहाय इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के एमडी विनय पाठक ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर की गयी।

    इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शशांक शेखर सिन्हा, मृत्युंजय सिंह, सुधांशु राय, छोटू सिंह,मधु मंजरी, समीर परिमल, प्रेम सिंह गोल्ड मैन जबकि विशिष्ठ अतिथि के तौर पर रत्ना पुरकायस्थ,इला मित्तल,ज्योति सिंह, प्रियंका कुमारी, ज्योति दास, शिखा श्री उपस्थित थी।

अभिलाषा सिन्हा, गुड्डू पाठक, आर्यन बाबू,सोनी पांडेय, अनिल राज ने प्रस्तुति देकर लोगों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम की एकरिंग सिंगर एंकर विजया ने की।होली मिलन समारोह ने लोगों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।

   इस अवसर पर विनय पाठक ने कहा कि होली रंगों का त्योहार होने के साथ-साथ भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्योहार है। होली, दीपावली, ईद आपसी भाईचारे का संदेश देते हैं। यह त्योहार आपसी सद्भावना का प्रतीक है। सारे भेदभाव भूलाकर उसे मनाना चाहिए। होली का त्योहार रंगों का त्योहार होने के साथ साथ आपसी प्रेम भाईचारे एवं सौहार्द का त्योहार है।

होली मिलन समारोह एकता का प्रतीक है। यह त्योहार गिले-शिकवे को दूर करने का है। पुराने गिले-शिकवे को भूलकर एक-दूसरे को गले लगाया जाता है। होली का रंग ऐसा रंग है जिसमें सभी मस्त मगन होकर नाचते और गाते हैं साथी एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर शुभकामनाएं देते हैं।

Check Also
Close