[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकातरोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथन
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

बनारस के पर्यटकों से झूठ बोलने का मामला, होटल रामाडा पर होगी तगड़ी कार्रवाई

उप निदेशक का कहना है कि शुक्रवार तक रिपोर्ट मांगी गई है। इस बारे में चंदौली जिले के पर्यटन अधिकारी नितिन द्विवेदी से पूछा गया तो उन्होंने अवकाश पर होने की बात कही।

टालमटोल कर रहे हैं दोनों जिले पर्यटन अधिकारी

आजतक की मिली है मोहलत

कार्रवाई न हुयी तो अफसरों पर भी गिरेगी गाज

जानिए किस वजह से जिला प्रशासन को लेना पड़ रहा है एक्शन

चंदौली जिले के कटेसर में स्थित रामाडा होटल का लोकेशन बनारस का देकर पर्यटकों को भ्रमित करने और आए दिन पर्यटकों के परेशान होने के मामले में होटल संचालक पर गाज गिरनी तय बतायी जा रही है। क्योंकि चंदौली जिले में बना यह होटल खुद को बनारस में बताया करता है, जिससे कई बार पर्यटकों को दुविधा की स्थिति का सामना करना पड़ता है।

आपको बता दें कि वाराणसी जिले के अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकाल व पर्यटन) के निर्देश पर उप निदेशक पर्यटन आरके रावत ने चंदौली जिले में होटल संचालित होने के चलते वहां के पर्यटन अधिकारी को संचालक के खिलाफ कार्रवाई कर दो दिन में अवगत कराने को कहा है। दो दिन में कार्रवाई नहीं होने पर पर्यटन अधिकारी को दोषी मानते हुए कार्रवाई की जाएगी।

बताते चलें कि अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकाल व पर्यटन) प्रकाश चंद्र ने 23 जनवरी को होटल मालिक     को पत्र लिखकर कहा कि जनसुनवाई में एक पर्यटक ने शिकायत की है कि होटल रामाडा चंदौली जिले के कटेसर में पड़ता है, लेकिन गूगल पर वाराणसी शो करता है। वेबसाइट चेक की गई तो शिकायतकर्ता का आरोप सही मिला। उन्होंने उप निदेशक पर्यटक आरके रावत को होटल संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया तो उन्होंने चंदौली जिले के पर्यटन अधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
उप निदेशक का कहना है कि शुक्रवार तक रिपोर्ट मांगी गई है। इस बारे में चंदौली जिले के पर्यटन अधिकारी नितिन द्विवेदी से पूछा गया तो उन्होंने अवकाश पर होने की बात कही।

इस संबंध में प्रोटोकाल व पर्यटन के प्रकाश चंद्र ने बताया कि उप निदेशक पर्यटन आरके रावत को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। कौन कार्रवाई करता है, इससे मुझसे मतलब नहीं है। काशी की छवि धूमिल नहीं होनी चाहिए और न ही पर्यटकों के साथ धोखा होना चाहिए। यदि पर्यटन अधिकारी कार्रवाई नहीं करते हैं तो उन्हें दोषी मानते हुए उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट
Check Also
Close