[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकातरोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथन
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

बंदरों के हमले से ट्रेन मैनेजर जख्मी, कराया गया उनका इलाज

स्टेशन अधीक्षक ने बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए जिलाधिकारी और वन विभाग को पत्र लिखा है। अब तक पीडीडीयू जंक्शन पर बंदरों के हमले से दस से अधिक यात्री और रेलकर्मी जख्मी हो चुके हैं।

कैसे बंदरों से मुक्त होगा डीडीयू जंक्शन

स्टेशन अधीक्षक के लेटर के बाद भी खामोश है वन विभाग

बंदरों से मुक्ति के लिए अब क्या करेगा रेल प्रशासन

चंदौली जिले के पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर बंदरों का आतंक धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को बंदरों ने पैसेंजर ट्रेन के मैनेजर पर ही हमला बोल दिया। इससे वह जख्मी हो गये। इसके बाद उनका इलाज करवाया गया।

आपको बता दें कि बुधवार की शाम सवा तीन बजे यात्री ट्रेन मैनेजर अर्जुन सिंह स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में स्टेशन अधीक्षक आरके सिंह से मुलाकात के बाद वापस जा रहे थे। इसी बीच फुटओवर ब्रिज पर बंदरों ने झुंड ने अर्जुन सिंह को घेर लिया। जब तक वे कुछ समझ पाते एक बंदर ने झपट्टा मार कर ट्रेन मैनेजर के कलाई को जख्मी कर दिया। इसके बाद यात्रियों के शोर मचाने पर बंदर भागे।

इसके बाद घायल अर्जुन का प्राथमिक उपचार किया गया। तब जाकर उनको राहत मिली। इस घटना के बाद बंदरों पर नकेल कसने की मांग तेज हो रही है। ताकि यात्रियों व रेलकर्मियों के मन से बंदरों का भय कम किया जा सके।

हालांकि स्टेशन अधीक्षक ने बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए जिलाधिकारी और वन विभाग को पत्र लिखा है। अब तक पीडीडीयू जंक्शन पर बंदरों के हमले से दस से अधिक यात्री और रेलकर्मी जख्मी हो चुके हैं। एक तरफ तो रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने कवायद की जा रही है। तो वहीं बंदरों की समस्या से निजात पाने का कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है।

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट
Check Also
Close