[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकातरोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथन
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

चंदौली जिले में टारगेट पूरा करने का प्लान, 200 क्विंटल गेहूं देने वाले किसानों के घर जाएंगे अफसर

हालांकि चालू सीजन में बेमौसम समिति गठित की गई है। बारिश के कारण गेहूं। की खेती पिछड़ गई थी। ऐसे में जनपद में शासन के निर्देश पर एक मार्च से ही गेहूं खरीद का कार्य आरंभ तो कर दिया गया था।

जिला प्रशासन लक्ष्य पूरा करने के लिए मजबूर

अब घर-घर जाकर गेहूं खरीदने को भी तैयार

200 क्विंटल गेहूं रखने वाले किसानों के दरवाजे जाएंगे अफसर

ऐसा भी दिन आने वाला है अब

चंदौली जिले में अन्नदाताओं के लिए खबर अच्छी है। अब उनके पास 200 क्विंटल गेहूं है तो खरीदने के लिए अफसर गांव और घर तक जाएंगे। अभी तक उन्हें केंद्र पर लाकर बेचने की व्यवस्था रही। शासन ने शुरुआत में ही उन्हें यह सुविधा दी थी कि 100 क्विंटल तक गेहूं बेचने के लिए किसान को सत्यापन नहीं कराना पड़ेगा। पंजीयन के आधार पर खरीद होगी।

आपको बता दें कि समर्थन मूल्य पर जिले में गेहूं की खरीद पहली मार्च से शुरू हो गई थी। डेढ़ माह का समय बीतने के बाद किसानों का गेहूं बिक्री के लिए नहीं आ रहा। खुले बाजार में गेहूं के दाम अधिक होने से किसान आढ़तियों के यहां बेच रहे हैं। इससे केंद्रों पर उपज कम पहुंच रही। लगभग 70 प्रतिशत से अधिक फसल की मड़ाई हो चुकी है।

बताते चलें कि जनपद में गेहूं खरीद के लिए 87 क्रय केंद्रों की स्थापना की गई है। शासन ने 83 हजार 500 मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके मद्देनजर अपनी उपज की बिक्री के लिए 4,785 किसानों ने पंजीकरण कराया है। वहीं शासन ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2,275 रुपये निर्धारित किया है। कृषि प्रधान जनपद में रबी के चालू सीजन में कृषि विभाग की ओर से 1.13 लाख हेक्टेयर में गेहूं की खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसके सापेक्ष 1.11 लाख हेक्टेयर में किसानों ने गेहूं की खेती की है।

हालांकि चालू सीजन में बेमौसम समिति गठित की गई है। बारिश के कारण गेहूं। की खेती पिछड़ गई थी। ऐसे में जनपद में शासन के निर्देश पर एक मार्च से ही गेहूं खरीद का कार्य आरंभ तो कर दिया गया था, लेकिन गेहूं की कटाई में विलंब के कारण क्रय केंद्र सुने पड़े थे। गेहूं की खरीद नही हो पा रही थी, लेकिन एक सप्ताह से कटाई में तेजी आने से अन्नदाता अपनी उपज लेकर क्रय केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं।

इस संबंध में चंदौली जिले के जिला खाद्य व विषणन अधिकारी अनुपम निगम ने बताया कि गेहूं की खरीद को 87 क्रय केंद्रों की स्थापना की गई है। क्रय केंद्रों पर उपज पहुंच रही है। वहीं अवैध भंडारण को लेकर भी विभाग सतर्क है ताकि निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके।

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट
Check Also
Close