[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकातरोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथन
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

अब काला धान पैदा करने वाले किसानों को ट्रेनिंग देने की तैयारी, मिलेगा टूल किट व मानदेय

चंदौली जिले में काले धान के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए जिले के किसानों को प्रशिक्षण और टूलकिट देने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसमें उद्योग विभाग के दस दिनों के प्रशिक्षण में 200 किसानों को शामिल करने की योजना बना चुका है।

चंदौली जिले के उद्योग विभाग की पहल

जनपद का एक जिला एक उत्पाद के रूप में सेलेक्ट होने से फायदा

10 दिनों का होगा यह खास प्रशिक्षण

 2 हजार रूपए का मिलेगा मानदेय भी

चंदौली जिले में काले धान के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए जिले के किसानों को प्रशिक्षण और टूलकिट देने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसमें उद्योग विभाग के दस दिनों के प्रशिक्षण में 200 किसानों को शामिल करने की योजना बना चुका है। इसमें भाग लेने वाले किसानों को मानदेय भी दिया जाएगा।  इस योजना पर लोकसभा चुनाव के बाद अमल किया जाना है।

बताया जा रहा है कि किसानों के प्रशिक्षण के लिए किसानों के चयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ब्लैक राइस यानी काला चावल को जनपद का एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) की श्रेणी में शामिल होने करने के बाद इसके उत्पादन को बढ़ावा देने की तैयारी है। जिले में मौजूदा समय में करीब एक हजार एकड़ में काला चावल की खेती हो रही है। 

जानकारी के अनुसार, जिले में अभी तक लगभग चार हजार क्विंटल से ज्यादा पैदावार हो चुकी है। करीब दो हजार क्विंटल काला चावल दुबई, शारजाह, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में निर्यात किया जा चुका है। जिले में 50 से 60 किसानों ने काले चावल की खेती की शुरूआत की थी, जो 500 तक पहुंच गई है। इसकी खेती का रकबा बढ़ाने के लिए किसानों को उन्नत प्रजाति के बीज का प्रयोग करने, कटाई, मड़ाई समेत अन्य तकनीकी जानकारी देकर प्रशिक्षित किया जाएगा।

कहा जा रहा है कि 10 दिनों के प्रशिक्षण में किसानों को एक टूलकिट दिया जाएगा। साथ ही दो हजार रुपये मानदेय भी मिलेगा। ताकि किसान इसका लाभ उठा सकें।

 

चन्दौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव कि रिपोर्ट
Check Also
Close