[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
Crime Newsउत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

कुत्ते के विवाद में दो समुदाय को लोग भिड़े, चाकू और डंडे से किया हमला

विवाद में हिंदू पक्ष के दो लोग लहूलुहान हो गए। दो समुदायों में बवाल की सूचना मिलते ही मौके पर अलीनगर थाना पुलिस और सीओ अनिरुद्ध सिंह पहुंच गए।

अलीनगर थाना क्षेत्र का मामला

दो लोग गंभीर रूप से घायल

घायल व्यक्ति जिला अस्पताल के लिए रेफर

चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन में देर रात दो पक्ष आमने-सामने आ गए। कुत्ते को लेकर हुए विवाद के बाद मुस्लिम पक्ष के लोगों ने हिंदू पक्ष पर चाकू और डंडे से हमला कर दिया।

आपको बता दें कि विवाद में हिंदू पक्ष के दो लोग लहूलुहान हो गए। दो समुदायों में बवाल की सूचना मिलते ही मौके पर अलीनगर थाना पुलिस और सीओ अनिरुद्ध सिंह पहुंच गए। पुलिस ने दोनों घायलों को भोगवारे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को थाना ले आई है और जांच पड़ताल कर आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है।

बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन निवासी अमर उर्फ जानू पुत्र सूर्यनाथ और काशीपुर नई बस्ती निवासी जावेद पुत्र मोहम्मद मोहर्रम अली में पूर्व में क्रिकेट मैच के दौरान विवाद और दो दिन पूर्व कुत्ते को लेकर कहासुनी हुई थी।

रविवार रात काशीपुर की ताजिया जब मिट्टी लेकर जा रहे थी, उस दौरान आलू मिल चौराहे के पास पासवान बस्ती के कुछ लड़के और अमर खड़ा था। इसी दौरान अमर और जावेद में कहासुनी हुई और कुत्ते की बात को लेकर मारपीट हो गई।

इसके बाद पासवान बस्ती के लड़के घर की तरफ निकल गए। तभी कुछ युवकों ने अमर के घर पर चाकू, डंडे से लैस होकर धावा बोल दिया। अमर पासवान और इंदु देवी को लहूलुहान कर दिया। अमर के पेट में चाकू मारा गया। जबकि इंदु कुमारी का डंडे से सिर फट गया। बढ़ते तनाव और दो धर्म समुदाय के बीच मारपीट की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में बड़ी संख्या में मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई।

सीओ अनिरुद्ध सिंह ने मामले की जांच पड़ताल कर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवारे में भर्ती कराया। इस संबंध में थाना प्रभारी अलीनगर शेषधर पांडेय ने बताया की पुराने और कुत्ते के विवाद को लेकर दो समुदाय के युवक आपस में भिड़ गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। तहरीर और जांच के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव कि रिपोर्ट

Check Also
Close