Friday 02/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
जातिगत जनगणना कराएगी मोदी सरकार, केंंद्रीय कैबिनेट का फैसलामण्डल रेल प्रबंधक (DRM) जयंत चौधरी ने 21 सेवा निवृत कर्मचारियों को दी भावभीनी विदाईSSB चरका पत्थर ने लगाया नि: शुल्क हैल्थ शिविर, चार दर्जन मरिजों का किया गया मुफ्त इलाजश्रीमद् भागवत कथा श्रवण से अंतःकरण शुद्ध हो जाता है:- दीपशरण जी महाराजभगवान बलभद्र (श्री कृष्ण के अग्रज) एवं माता रेवती के विवाहोत्सव पर हुआ पूजन कार्यक्रमकांग्रेस नेता की पत्नी का चौथी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजितगायत्री नगर कुर्था में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं गायत्री माता, दुर्गा माता एवं लक्ष्मी माता के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोहवैभव सूर्यवंशी को सीएम नीतीश कुमार ने किया सम्मानितमादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके सेवन के विरुद्ध नियमित छापामारी करें:- डीएम मोतिहारीदानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिल
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

घर से लापता हुई विवाहित महिला, मामला दर्ज

चकिया | चकिया थाना क्षेत्र के दुबेपुर गांव से एक विवाहित घर से बिना बताए ही चकिया निर्भय दास से गुरुवार रात 9:00 बजे की निकल गई। जिसका गुरुवार रात्रि 9:00 बजे से खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। दुबेपुर निवासी जूही उम्र 31 साल रंग फेयर जूही के दो बच्चे पति का नाम प्रशांत द्विवेदी अपने घर से देर रात कहीं चली गई। इसके बाद से ही उसका कोई पता नहीं चला। महिला की तलाश में पति व परिजनों से नाते-रिश्तेदारों से लेकर मायके तक तलाश किया, लेकिन महिला का कहीं कोई पता नहीं चला। परिजनों के जब सारे प्रयास फेल हो गए तो उन्होंने थाने पहुंचकर महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

नाम – जूही
पति नाम – प्रशांत द्विवेदी
उम्र – 31 साल
रंग – फेयर
पता – दुबेपुर चकिया चंदौली
मो – 7897360404

घर से गुरुवार रात्रि 9:00 बजे की लापता हुई है इनके दो बच्चे हैं किसी को कहीं भी पता चले तो तुरंत सूचना दे बहुत-बहुत कृपा होगी

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट

Check Also
Close