
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ( रोहतास ) दावथ प्रखंड अंतर्गत देवढ़ी गांव में हजारों वर्ष प्राचीन ऐतिहासिक धार्मिक स्थल पावन देवढ़ी धाम बाबा सिद्धेश्वर नाथ जी भोले बाबा के प्रांगण में इस वर्ष भी विगत सोमवार से ही शिव शक्ति महायज्ञ सह 36 वां नवाह पारायण मानस महायज्ञ समारोह का आयोजन किया गया है।
इसके तहत प्रतिदिन दोपहर बाद 1 बजे से शाम 4 बजे तक सुश्री किशोरी प्रज्ञा पांडे अयोध्या द्वारा श्रद्धालु श्रोताओं को सरस संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया जा रहा है।
जिसमें सहयोगी के रूप में भजन गायक रविंद्र तिवारी, गायिका सृष्टि नारायण आदि भाग ली है। किशोरी प्रज्ञा पांडे द्वारा कथा के पंचम दिवस पर भगवान की बाल लीला और महारास लीला का वर्णन किया गया।
फिर गोपी उद्धव प्रसंग के बारे में बताया गया। आगे उन्होंने कहा कि भगवान प्रेम के भूखे हैं और दुनिया पदार्थ की भूखी है। भगवान भी प्रेम बंधन नहीं तोड़ सकते।
दुनिया प्रेम करो तो उसके बदले प्रेम देती है, उसको व्यवहार कहते हैं। पर भगवान को अगर आप प्रेम मत करो फिर भी वह सबसे प्रेम करते हैं। इस तरह श्रोताओं के बीच कई मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया।
बता दें कि यह कार्यक्रम बाबा सिद्धेश्वर नाथ कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट देवढ़ी धाम के सौजन्य से किया गया है। जिसमें निवेदक की भूमिका हरि ॐ सत्संग समिति एवं समस्त क्षेत्रीय ग्रामीण जनता सम्मिलित है।
कार्यक्रम में यज्ञ कर्ता श्री श्री 108 संत श्री अमर दास त्यागी जी महाराज आगंतुक है। जिनके सानिध्य में यज्ञ कार्यक्रम चल रहा है। साथ ही आचार्य मनजीत जी आदि भाग लेकर पूजन कार्यक्रम संपन्न करा रहे हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर धनेन्द्र पांडे, अध्यक्ष बबन पांडे, द्वारिका पांडे, विद्या शर्मा, ओसियर राम, पिंटू पांडे, लाल बिहारी पांडेय, अजय पांडे, विजय शंकर पांडे, इदन पांडे उर्फ घुरहू पांडे, कुंवर पांडे सहित समस्त ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय है। कथा सुनने के लिए श्रद्धालु श्रोताओं की भीड़ लग रही है।




















