Wednesday 07/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
ट्रैक्टर एवं कार के बीच टक्कर में ट्रैक्टर मालिक की धटना स्थल पर ही हुई मौत सार्वजनिक सूचना ( बिहार राज्य में 5 जगह बजेगा सायरन) – 7 मई को राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल.बिहार के कटिहार में भीषण हादसा, बारातियों से भरी स्कॉर्पियो की ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौके पर मौतबीस सूत्री अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने सुनी लोगों की समस्यागर्मी के मौसम में बेजुबानों को पानी पिला प्रेरणास्त्रोत बने शेख नसीमचंदौली जिला चकिया ब्लाक क्षेत्र के मैनपुर ग्राम प्रधान ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने बदल दी गांव की तस्वीरसिक्कों से तौले गये पूर्व मंत्री, लोगों ने किया जमकर स्वागतश्री जानकी जन्मोत्सव के अवसर पर हुआ रामलीला का मंचलएंबुलेंस से ले जा रहे थे गांजा, SP स्वर्ण प्रभात ने धर दबोचासीमावर्ती क्षेत्रों में रात में चला सघन वाहन जांच अभियान 
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

बैनामा जमीन पर फर्जी नाम चढ़ा कर दबंग खुलेआम घूम रहा है पुलिस प्रशासन का नहीं डर

चंदौली – चकिया तहसील का मामला आया सामने बता दें कि ग्राम सोनहुल थाना चकिया जनपद चंदौली का निवासी राजनाथ , दूधनाथ स्वर्गीय पुत्र सुधीराम ने फ्रॉड गिरी से लगभग 50 वर्ष पहले जमीन विक्रय कर बैनामा कर दिया था आज उसी जमीन पर छल कपट से और तहसील चकिया के अधिकारियों के मिली भगत से बेचा हुआ जमीन पर दोबारा नाम चढ़ावा कर जो की थर्ड पार्टी बैनामा लेने वाले को ग्राम तिलौरी थाना चकिया जनपद चंदौली के मूलनिवासी कमला, रामबृक्ष , रामचरित्र, नवरंग, पुत्र स्वर्गीय बुधीराम को काफी परेशान कर रखा है इस मामला को लेकर बैनामा लेने वाले अपने ही खेत का मुकदमा लड़ रहा है जो की मुकदमा दाखिल करने में लाखों रुपए बर्बाद हुआ है हैरान करने वाली बात सामने आया है अपने ही बैनामा जमीन का पीड़ित लड़ रहा है मुकदमा पीड़ित का कहना है कि मैं अपना खेत बंधक रखकर अपने ही खेत को संशोधित करने में बैनामा जमीन को लड़ रहा हूं मुकदमा इस मामला को उजागर होते हुए भी अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं विपक्षी पार्टी दबंग मनबढ़,बदमाश, किस्म का व्यक्ति बताया जा रहा है हालांकि जब मीडिया से रिपोर्ट का जांच किया गया यह बात सच्चाई निकला राजनाथ दूधनाथ का पेशा पहाड़ को कब्जा करना और तो और बैनामा जमीन पर फ्रॉड गिरी 420 तरीके से बेचा हुआ जमीन पर छल कपट से नाम चढ़ाना यह उसका पेशा बन गया है शासन प्रशासन का नहीं डर फ्रॉड गिरी से बेचा हुआ जमीन पर दोबारा नाम चढ़ावा कर खुलेआम घूम रहा है दबंग किस्म का व्यक्ति अधिकारियों का क्या होगा करवाई देखना है अभी बाकी और पीड़ित का कहना है कि मेरे परिवार में सब सदमे में पड़ा हुआ है इसी वजह से मेरे पिता का ब्रेन हेमरेज हो गया और अपना जान गवा बैठे

Check Also
Close