Saturday 10/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
बिहार में नहीं थम रहा है घूसखोरी..उप राष्ट्रपति के निजी सचिव डॉ आलोक रंजन घोष सहित 35 आई ए एस जाएंगे मसूरी, 25 दिनों की ट्रेनिंग लेनेमध्यान भोजन योजना में गड़बड़ी की शिकायत पर सीतामढ़ी डीएम ने की कारवाईसंत शिरोमणि रैदास जी के प्रतिमा का विखंडन करना घोर मनुवादी मानसिकता:- मनोजपाकिस्तानी हमले को ध्वस्त करने पर मैनाटाड़ में जश्न, लोगों ने भारतीय सेना को किया सलामआग से नौ घर सहित लाखों की संपत्ति खाक, लिपनी बिन टोली की घटनामोतिहारी जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया जनता दरबार, प्राप्त हुए कुल 38 आवेदनविश्व रेड क्रॉस दिवस पर पर्यावरण भारती द्वारा पौधारोपणत्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस में हथियारों का जखीरा, RPF ने 8 देसी पिस्तौल और 16 मैगजीन किए बरामदफिर मुश्किल में पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, लैड फॉर जॉब केस में राष्ट्रपति ने दे दी केस चलाने की मंजूरी
Crime NewsViral Videoउत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

50 साल पहले अपना जमीन विक्रय करने वाला दोबारा उसी जमीन पर अधिकारियों के मिली भगत से खतौनी पर दोबारा नाम चढ़ावा लिया दबंग किस्म का व्यक्ति खुलेआम घूम रहा है नहीं है (DM) का डर नहीं है SP का डर

चंदौली – चकिया तहसील का मामला कुछ दिन पहले मीडिया में प्रकाशित हुआ था कि राजनाथ दूधनाथ पुत्र स्वर्गीय सुधि राम मूल निवासी सोनहुल के दबंग किस्म का व्यक्ति अपना जमीन लगभग 50 साल पहले विक्रय कर दिया था विक्रय करने के बावजूद वह अपना नाम उसी खतौनी पर अधिकारियों के मिली भगत से दोबारा चढ़ावा लिया उसी जमीन पर जब मामला का खुलासा मीडिया द्वारा हुआ तो वर्तमान एसडीएम विकास मित्तल का बयान लिया गया उसी जमीन संबंधित विकास मित्तल ने आश्वासन दिया जांच पड़ताल के बाद अगर ऐसा करनामें करने वाले पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाएगा एसडीएम विकास मित्तल का कहना है कि पीड़ित से एक प्रार्थना पत्र और पूरे प्रमाण के साथ मेरे पास पीड़ित से उपलब्ध करादें पीड़ित को आगाह किया गया आप जाकर चकिया वर्तमान एसडीम विकास मित्तल महोदय को पूरे साक्ष्य प्रमाण के साथ आवेदन दें तब जाकर पीड़ित ने पूरे साक्ष्य के साथ आवेदन दिया अब देखना है कि पीड़ित को कितने दिनों बाद न्याय मिलता है और खतौनी पर संशोधित करके पीड़ित परिवार का नाम चढ़ता है तब जाकर पीड़ित को राहत मिलेगा और तो और पीड़ित के घर परिवार में इस सदमे को लेकर दो मौते हो चुका है और पीड़ित से कुछ मीडिया द्वारा सवाल किया गया आप कहां-कहां एप्लीकेशन प्रार्थना पत्र दिए हैं तो पीड़ित के द्वारा बताया गया मैं थाना चकिया और तहसील चकिया में एसडीएम महोदय को दिया हूं अभी तक मेरा थाना चकिया में (fir) नहीं हुआ है कार्रवाई न होने पर लगभग 50 साल पहले अपना जमीन विक्रय करने वाले राजनाथ दूधनाथ कुछ लोगों का सपोट लेकर पीड़ित के खेत पर जाकर गोली मारने का धमकी गाली, गलौज जान से मारने का धमकियां बराबर दिया जा रहा है पीड़ित का कहना है कि अगर कोई घटना घटित होता है तो जितना दिन से थाना तहसील का चक्कर लगा रहा हूं इसका सिर्फ जिम्मेदार राजनाथ, दूधनाथ स्वर्गीय सुधि राम मूल निवासी सोनहुल के होंगे

 

Check Also
Close