उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य
अभिनेत्री नीलम पांडे और सिंगर नितेश सिंह यादव का जबरदस्त सॉन्ग आ रहा है
ना चाल गलेगा ना दाल गलेगा अब तो सनातन धर्म का विरोध करने वालों का गला कटेगा…
चंदौली – चकिया का लाल नितेश सिंह यादव का जवाब से मचा गदर बता दें कि सनातन धर्म का उपदेश देते हुए सनातन धर्म के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद का कार्यभार निभाते हुए नितेश सिंह ने कहा की जिंदा वही रहेगा जो राम-राम भजेगा और तो और हमें इस मिट्टी की आन बान शान के लिए जीना है हमें देश को बेहतर बनाने के लिए जीना है हमें इस महान राष्ट्र की संतान के रूप में देश को विकसित बनाने के लिए जीना है जुटना है जूझना है और बिजई होकर निकलना है सिंगर नितेश सिंह यादव का कड़वा जवाब आग लगा दिया है मीडिया के जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह एक यदुवंशी ग्वाल (अत्रि) गोत्र क्षत्रीय कुल के हैं और उत्तर प्रदेश चंदौली जिला क्षेत्र का मूल निवासी हैं , शिक्षा यूनिवर्सिटी से BM और बहुत सारी डिग्रियां हासिल किए हैं बहुत जल्द आ राहा है एक से बढ़कर एक हिट सॉन्ग अभिनेत्री नीलम पांडे और नितेश सिंह यादव का जबरदस्त सॉन्ग अवश्य देखें और प्यार दुलार आशीर्वाद इस लाल को दें