[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकातरोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथन
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

पुलिस चौकी कस्बा थाना चन्दौली पर चौकी प्रभारी व पुलिसकर्मी से अभद्रता व मारपीट करने वाले अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही

 

सायं 07.30 बजे उप निरीक्षक शिव बाबू यादव कस्बा चौकी इंचार्ज चंदौली व कांस्टेबल विजय कुमार कस्बा चौकी चंदौली पर मौजूद थे कि चंदा पत्नी स्व. प्रदीप निवासी- छोटी मलदहिया पिपलानी कटरा थाना चेतगंज जनपद कमिश्नरेट वाराणसी की पुत्री चांदनी को डोमन बस्ती के अर्जुन पुत्र सिपाही के द्वारा भगाकर ले आने के कारण दोनों पक्ष पुलिस चौकी के पास आपस में लड़ झगड़ रहे थे, जिसकी मौखिक सूचना प्राप्त होने पर दोनों पक्षों को पुलिस चौकी पर बुलाया गया तथा समझाने का प्रयास किया गया।
वहां मौजूद बाबू पुत्र दरोगा के द्वारा पुनः दूसरे पक्ष के साथ मारपीट की जाने लगी जिसे रोकने व समझाने का प्रयास किया गया तो 1- बाबू पुत्र दरोगा 2- लाल बाबू पुत्र दरोगा 3-दरोगा पुत्र स्वर्गीय जगजीवन 4- सिपाही पुत्र स्वर्गीय जगजीवन 5-मीरा पत्नी दरोगा निवासीगण डोमन बस्ती नियर पुलिस चौकी कस्बा चंदौली उत्तेजित हो गए तथा कांस्टेबल विजय कुमार से अभद्रता करते हुए मारपीट करने लगे। जिससे कांस्टेबल विजय को भी चोटें आई हैं। बीच बचाव करने पहुंचे चौकी इंचार्ज से भी दुर्व्यवहार किया गया। चौकी के बाहर रखी कुर्सियों को तोड़ने लगे जिससे चौकी के आसपास मौजूद दुकानदार लोगों में अफरा तफरी मच गई आसपास की दुकान बंद होने लगी इन लोगों के साथ में 4-5 अन्य लोग भी थे जिनका नाम पता मालूम नहीं है उनके इन कार्यों से सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न हुई. कोतवाली से पुलिस बल बुलाकर शांति व्यवस्था बनाने का प्रयास किया गया. सभी आरोपी भाग गए। उपरोक्त घटना की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 63/24 धारा 147/504/323/427/332/352 भा0द0वि0 व धारा 7 अपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1932 थाना चंदौली पर पंजीकृत कर कार्रवाई प्रचलित की गयी।।
चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट
Check Also
Close