Sunday 27/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
जिला नियोजनालय अरवल द्वारा 28 अक्टूबर को लगाया जाएगा एकदिवसीय रोजगार शिविरथानों में लगे जनता दरबार, निपटाये गये मामलेदीपावली व छठ पर्व विधि व्यवस्था बनाये रखने को ले शांति समिति की बैठक विदेशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तारदीपक अगरबत्ती जलाने से ईश्वर प्रसन्न होते हैं क्या यात्रियों का जीवन नाबालिग टोटो और टेम्पो चालकों के हाथ में..अपकारी विभाग के प्रशासन ने दारू के नाम पर हरदेव मांझी के घर से लुट लिया 6 हजार रु और एक मोबाइल:- अवधेश यादवनीतीश इज बिहार, बिहार इज नीतीश: पूर्व मंत्री क्या आप दिपावली और छठ पर्व में घर आना चाहतें हैं? ओहो आपही से पूछ रहें हैं? तो NO TENTION रेलवे ने विभिन्न रेल स्टेशन होकर चलाई हैं 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेन।तरारी की लाचारी एवं विकास की शिथिलता मे बदलाव को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र पाठक ने किया नामांकन पर्चा दाखिल
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

औरइया गांव की सड़क को बनवा दीजिए डीएम साहब, बहुत होती है गांव वालों को परेशानी

चंदौली जिले के औरइया गांव को सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के लिए बना डेढ़ किलोमीटर लंबा सड़क बदहाल हो गया है। मार्ग पर बने बड़े- बड़े गड्ढ़े दुर्घटना को दावत दे रहे हैं।
सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाली सड़क बदहाल
कई बार लगाई गई गुहार
फिर भी नहीं हुई सड़क की मरम्मत
जिला प्रशासन से लोग लगा रहे गुहार
चंदौली जिले के औरइया गांव को सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के लिए बना डेढ़ किलोमीटर लंबा सड़क बदहाल हो गया है। मार्ग पर बने बड़े- बड़े गड्ढ़े दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। गड्ढे लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं। इसीलिए लोग जिला प्रशासन से मरम्मत के लिए गुहार लगा रहे हैं।

आपको बता दें कि बरहनी ब्लाक कार्यालय से करीब दो किमी दूर औरड्या गांव में पहुंचने के लिए डेढ़ किमी लंबे सड़क मार्ग का निर्माण कराया गया है। वर्तमान में यह सड़क बदहाल हो चुका है। मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं।

इन गड्ढों में गिर कर अक्सर लोग चोटिल होते रहते हैं। सड़क के बदहाल होने के चलते मार्ग पर वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। गड्‌ढों के चलते जरा भी असावधानी हुई तो वाहनों का पलटना तय है। जिससे बड़ी हादसा होने का खतरा बना रहता है।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित उच्चाधिकारियों से इस सड़क को ठीक कराने के लिए कई बार गुहार लगाई गई लेकिन सड़क की तस्वीर नहीं बदल सकी।
गांव के सुरेश सिंह, मुसाफिर सिंह, धीरेंद्र सिंह, बांके बिहारी सिंह, मंटू सिंह आदि लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क के मरम्मत की मांग की है। कहा यदि सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। कहा इस सड़क के खराब होने से काफी परेशानी हो रही है। उघर जिले की कई सड़कें खराब हैं जिनसे लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है।

 

चंदौली ब्यूरो चीफ –  नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट
Check Also
Close