[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकातरोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथन
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

औरइया गांव की सड़क को बनवा दीजिए डीएम साहब, बहुत होती है गांव वालों को परेशानी

चंदौली जिले के औरइया गांव को सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के लिए बना डेढ़ किलोमीटर लंबा सड़क बदहाल हो गया है। मार्ग पर बने बड़े- बड़े गड्ढ़े दुर्घटना को दावत दे रहे हैं।
सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाली सड़क बदहाल
कई बार लगाई गई गुहार
फिर भी नहीं हुई सड़क की मरम्मत
जिला प्रशासन से लोग लगा रहे गुहार
चंदौली जिले के औरइया गांव को सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के लिए बना डेढ़ किलोमीटर लंबा सड़क बदहाल हो गया है। मार्ग पर बने बड़े- बड़े गड्ढ़े दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। गड्ढे लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं। इसीलिए लोग जिला प्रशासन से मरम्मत के लिए गुहार लगा रहे हैं।

आपको बता दें कि बरहनी ब्लाक कार्यालय से करीब दो किमी दूर औरड्या गांव में पहुंचने के लिए डेढ़ किमी लंबे सड़क मार्ग का निर्माण कराया गया है। वर्तमान में यह सड़क बदहाल हो चुका है। मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं।

इन गड्ढों में गिर कर अक्सर लोग चोटिल होते रहते हैं। सड़क के बदहाल होने के चलते मार्ग पर वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। गड्‌ढों के चलते जरा भी असावधानी हुई तो वाहनों का पलटना तय है। जिससे बड़ी हादसा होने का खतरा बना रहता है।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित उच्चाधिकारियों से इस सड़क को ठीक कराने के लिए कई बार गुहार लगाई गई लेकिन सड़क की तस्वीर नहीं बदल सकी।
गांव के सुरेश सिंह, मुसाफिर सिंह, धीरेंद्र सिंह, बांके बिहारी सिंह, मंटू सिंह आदि लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क के मरम्मत की मांग की है। कहा यदि सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। कहा इस सड़क के खराब होने से काफी परेशानी हो रही है। उघर जिले की कई सड़कें खराब हैं जिनसे लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है।

 

चंदौली ब्यूरो चीफ –  नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट
Check Also
Close