[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकातरोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथन
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

बिजली की चिंगारी से जली है 8 बीघा गेहूं की फसल, पीड़ितों ने की मुआवजे की मांग​​​​​​​

चंदौली जिले के चकिया तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हेतिमपुर ग्राम सभा में 33000 के बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से लगभग आठ बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

 

हेतिमपुर ग्राम सभा में लगी थी आग

मौके पर हीं पहुंची फायर ब्रिगेड

 बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

चंदौली जिले के चकिया तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हेतिमपुर ग्राम सभा में 33000 के बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से लगभग आठ बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। वहीं पीड़ितों ने प्रशासन से मदद व मुआवजा मांगा है।

जानकारी में बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दोपहर लगभग 2 बजे अहरौरा से मेन सप्लाई में चिंगारी निकलने से फसल जलने का अनुमान है। यह सप्लाई बाबा जागेश्वर नाथ पावर हाउस पर जाती है। इसी  33,000 बिजली के तार से शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण लगभग 8 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी ।

लोगों ने बताया कि मौके फायर ब्रिगेड की गाड़ी न पहुंचने पर ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए लाठी डंडे व नहर से बाल्टी का पानी फेंक कर आग पर काबू पाया । आगलगी से प्रभावित किसानों में अरविंद कुमार सिंह पिता स्वर्गीय कृष्ण मुरारी सिंह एक बीघा, श्याम बिहारी पिता स्वर्गीय सहादुर 9 बिस्वा, रामकेश पिता स्वर्गीय सहादुर 7 बिस्वा, मोहन साव पिता स्वर्गीय लाल जी 18 बिस्वा, संग्राम पिता स्वर्गीय घुटरु कोहार 15 बिस्वा, रामविलास पिता मोहन पाल 2 बीघा शामिल हैं।

इस अगलगी की घटना से कई  किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई। लोगों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। वहीं मौके पर पहुंचे लेखपाल ने अपनी रिपोर्ट तहसील को देने की बात कही है।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे कस्बा के लेखपाल आशुतोष सिंह, ग्राम प्रधान पति रामाश्रय, अरविंद सिंह, योगेश्वर सिंह, रामभरोस जायसवाल, मेवालाल मौर्य, श्याम बिहारी मौर्य,अनिल मोदनवाल के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट
Check Also
Close