Saturday 05/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
नोखा में भीषण सड़क दुर्घटना, बस पलटी, बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत; बस कंडक्टर सहित आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने किया मातमपुर्सीआस्था और विश्वास का केंद्र है मां यक्षिणी का पावन धामदावथ में आशीर्वाद लाइब्रेरी खुलावैश्य समाज के द्वारा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन….‘ स्वच्छता ही सेवा 2024″ के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर बीडीओ ढाका के द्बारा प्रशस्ति – पत्र देकर किया गया सम्मानितएक व्यक्ति की असामयिक निधन पर पहुंचे लो0 रा0 के प्रदेश महासचिव संजय प्रसाद मंडलवैश्विक दुर्गा मंदिर बटिया मे प्रतिमा को दिया जा रहा अंतिम रूप मालियाबाग में दीदी अधिकार केंद्र खुलाभाजपा के कार्यकर्ता देश हित के लिए जीते हैं और मरते हैं: डॉ दिलीप जायसवाल
Crime Newsउत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

अलग-अलग थानों की पुलिस ने की कार्रवाई, 5 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

चंदौली जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस टीम द्वारा पांच वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहा है अभियान के क्रम में शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा तीन वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। 

नाम पता वारंटी अभियुक्त- 

1.    केशनाथ पुत्र रामजग निवासी ढुन्नू थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली अभियोग का विवरण –मु.अ.स. 338/97 धारा 26 F ACT. थाना चकिया बनाम चन्द्रमा वगैरह ।

2.    भगवान दास पुत्र शिवनाथ निवासी ग्राम केराडीह थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली अभियोग का विवरण-मु.अ.स.  256/99 धारा 26 F ACT थाना चकिया बनाम चन्द्रिका वगैरह।

3.    भोला पुत्र छुन्नू निवासी ग्राम केराडीह थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली अभियोग का विवरण-  मु.अ.स. 579/94 धारा 26 F.ACT. थाना चकिया बनाम भरत वगैरह।

इसी क्रम में कन्दवा पुलिस टीम द्वारा विजाधर पुत्र राजधानी निवासी ग्राम केतकहनी कुटिया थाना कन्दवा को गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरुद्ध न्यायालय से NBW  के तहत वारंट जारी किया गया था।

 

वही बलुआ पुलिस टीम द्वारा एक वारंटी अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त रामकिशुन यादव पुत्र राम नारायण निवासी ग्राम पहाड़पुर थाना बलुआ जनपद चंदौली के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 149/2001 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत था।

 

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बलुआ थाने से प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल चंद्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल मनीष सिंह, कांस्टेबल सुभाष चंद्र सम्मिलित रहे। तथा शहाबगंज पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग, उप निरीक्षक रमाशंकर, हेड कांस्टेबल सर्वजीत सिंह, हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार सम्मिलित रहे तथा थाना कन्दवा पुलिस टीम से प्रभारी निरीक्षक सलिल स्वरूप आदर्श, उप निरीक्षक दीपक कुमार, कांस्टेबल संदीप कुमार सम्मलित रहे

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट
Check Also
Close