उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य
गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग, एक बीघे गेहूं जलकर खाक,
चकिया के दुबेपुर गांव के सीवान में लगी इस आग ने एक बीघे गेहूं की खड़ी फसल को जलाकर खाक कर दिया. घटना का खबर मिलते ही दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन तब तक गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो चुकी थी.
आग कैसे लगी अभी इसके पीछे का कारण स्पष्ट पता नहीं चल है. आशंका व्यक्त की जा रही है खेतों के बीच से गुजर रहे हाईटेंशन के तार में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है.
स्थानीय प्रशासन इस बात की जांच कर रही है कि खेतों में आग लगने का कारण क्या था. दूसरी तरफ जिला प्रशासन की तरफ से किसानों के इस नुकसान का आकलन कराया जा रहा है, सरकार द्वारा अनुमन्य मुआवजा देने की बात कही जा रही है.
दरअसल, आज दोपहर 3 बजे दुबेपुर सिवान में गेहूं की खड़ी फसल में अचानक लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते किसानों की लगभग एक बीघे से ज्यादा गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई.