Saturday 09/ 11/ 2024 

Dainik Live News24
जय बजरंग छठ पूजा समिति के कार्यों को लोगो ने की भूरी भूरी प्रशंसाछठ महापर्व समापन के साथ कार्तिक उध्यापन सह साप्ताहिक ज्ञान महायज्ञ कलश यात्रा के साथ का शुभारंभउदीयमान सूर्य के अर्ध्य के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का हुआ समापनसूर्य मंदिर कमेटी ने नगर पंचायत के अधिकारियों पर लगाया घोटाले का आरोपउदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद चार दिवसीय महापर्व छठ का समापनबिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला अरवल का मनाया गया 75 स्थापना दिवसउदियमान सुर्य को अर्घ्य अर्पित के साथ चार दिवशिय छठ महापर्व समापनसूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित करने के साथ ही संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठउदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित करने के साथ ही संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठजमुई डीएम अभिलाषा शर्मा ने भोर के चार बजे कई छठ घाटों पर जाकर, छठ व्रतियों से की मुलाकात
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग, एक बीघे गेहूं जलकर खाक,

चकिया के दुबेपुर गांव के सीवान में लगी इस आग ने एक बीघे गेहूं की खड़ी फसल को जलाकर खाक कर दिया. घटना का खबर मिलते ही दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन तब तक गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो चुकी थी.

आग कैसे लगी अभी इसके पीछे का कारण स्पष्ट पता नहीं चल है. आशंका व्यक्त की जा रही है खेतों के बीच से गुजर रहे हाईटेंशन के तार में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है.
स्थानीय प्रशासन इस बात की जांच कर रही है कि खेतों में आग लगने का कारण क्या था. दूसरी तरफ जिला प्रशासन की तरफ से किसानों के इस नुकसान का आकलन कराया जा रहा है, सरकार द्वारा अनुमन्य मुआवजा देने की बात कही जा रही है.

दरअसल, आज दोपहर 3 बजे दुबेपुर सिवान में गेहूं की खड़ी फसल में अचानक लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते किसानों की लगभग एक बीघे से ज्यादा गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई.

 

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट
Check Also
Close