Sunday 27/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
जिला नियोजनालय अरवल द्वारा 28 अक्टूबर को लगाया जाएगा एकदिवसीय रोजगार शिविरथानों में लगे जनता दरबार, निपटाये गये मामलेदीपावली व छठ पर्व विधि व्यवस्था बनाये रखने को ले शांति समिति की बैठक विदेशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तारदीपक अगरबत्ती जलाने से ईश्वर प्रसन्न होते हैं क्या यात्रियों का जीवन नाबालिग टोटो और टेम्पो चालकों के हाथ में..अपकारी विभाग के प्रशासन ने दारू के नाम पर हरदेव मांझी के घर से लुट लिया 6 हजार रु और एक मोबाइल:- अवधेश यादवनीतीश इज बिहार, बिहार इज नीतीश: पूर्व मंत्री क्या आप दिपावली और छठ पर्व में घर आना चाहतें हैं? ओहो आपही से पूछ रहें हैं? तो NO TENTION रेलवे ने विभिन्न रेल स्टेशन होकर चलाई हैं 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेन।तरारी की लाचारी एवं विकास की शिथिलता मे बदलाव को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र पाठक ने किया नामांकन पर्चा दाखिल
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग, एक बीघे गेहूं जलकर खाक

चकिया के दुबेपुर गांव के सीवान में लगी इस आग ने एक बीघे गेहूं की खड़ी फसल को जलाकर खाक कर दिया. घटना का खबर मिलते ही दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन तब तक गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो चुकी थी.

आग कैसे लगी अभी इसके पीछे का कारण स्पष्ट पता नहीं चल है. आशंका व्यक्त की जा रही है खेतों के बीच से गुजर रहे हाईटेंशन के तार में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है.

स्थानीय प्रशासन इस बात की जांच कर रही है कि खेतों में आग लगने का कारण क्या था. दूसरी तरफ जिला प्रशासन की तरफ से किसानों के इस नुकसान का आकलन कराया जा रहा है, सरकार द्वारा अनुमन्य मुआवजा देने की बात कही जा रही है.

दरअसल, आज दोपहर 3:00 बजे दुबेपुर सिवान में गेहूं की खड़ी फसल में अचानक लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते किसानों की लगभग एक बीघे से ज्यादा गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई.

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट
Check Also
Close