Sunday 15/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
महाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षणएफएलसी कार्य का निरीक्षण करने वेयरहाउस पहुंचीं जिलाधिकारी वर्षा सिंह
टॉप न्यूज़बिहारराज्यसीतामढ़ी

आईसीआईसीआई इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में 92% नम्बर लाकर बैरगनिया की नाम रोशन की है तरनुम प्रवीण

बैरगनिया सीतामढ़ी संवाददाता चंदन पाठक की रिपोर्ट 

तरन्नुम प्रवीण पिता का नाम मोहम्मद मिन्हाजुल अंसारी माता का नाम नजमा बेगम बैरगनिया परसौनी की रहनी वाली है उनके पिता मोहम्मद मिन्हाजुल अंसारी पूर्व प्रखंड अध्यक्ष थे ।

इंटर का पेपर आईसीआईसीआई बोर्ड में 92% नंबर लेकर आई है आईसीआईसीआई बोर्ड से 92% नंबर ला करके स्कूल का नाम रोशन किया है सिटी मोंटेसरी स्कूल लखनऊ से गोमती नगर से उत्तर प्रदेश से तरन्नुम प्रवीण पढ़ाई करती थी।

और मैट्रिक में भी 90% नंबर लाकर स्कूल का नाम रोशन किया की थी तरनुम प्रवीण ने बताया ही कि मैं आगे पढ़ाई कर के डॉक्टर या आईएएस बनूंगी ।

 बधाई देने वाले में नगरपरिषद के पूर्व अध्यक्ष बसीर अंसारी जदयू अध्यक्ष राजकुमार सिंह कामिनी पटेल पूनम पटेल आदित्य मिश्रा, मोहम्मद अनिवर्या अंसारी मोहम्मद नौशाद आलम,

अंसारी मोहम्मद शमशाद आलम अंसारी उनके मामू का नाम मोहम्मद आफताब आलम अंसारी और फारूक अहमद खान अरे अहमद खान इत्यादि।

Check Also
Close