Tuesday 03/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान से देशभर के 50 लोग हुए सम्मानित अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजरकुर्था नगर परिषद कार्यालय में की गई सामान्य बोर्ड की बैठककंचन देवी चौथी बार बनी पैक्स अध्यक्षकुल्हाड़ी से काटकर किया घायल सोनो मे इलाज के बाद जमुई रैफरसात पंचायत का पैक्स का परिणाम घोषित, छ :पुराने व एक नये उम्मीदवार बने अध्यक्ष सैयदराजा से लेकर जमानिया तक 58 किलोमीटर का ग्रीन फील्ड हाईवे बनाने की और योजनापर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण जरूरी:- रविन्द्र प्राचार्य की तानाशाही के खिलाफ आइसा का एसबीएएन महाविद्यालय का 4 दिसम्बर किया जाएगा घेरावमैनाटाड़ में कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान हुआ संपन्न, 66.37 प्रतिशत हुआ वोटिंग
टॉप न्यूज़बिहारराज्यसीतामढ़ी

आईसीआईसीआई इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में 92% नम्बर लाकर बैरगनिया की नाम रोशन की है तरनुम प्रवीण

बैरगनिया सीतामढ़ी संवाददाता चंदन पाठक की रिपोर्ट 

तरन्नुम प्रवीण पिता का नाम मोहम्मद मिन्हाजुल अंसारी माता का नाम नजमा बेगम बैरगनिया परसौनी की रहनी वाली है उनके पिता मोहम्मद मिन्हाजुल अंसारी पूर्व प्रखंड अध्यक्ष थे ।

इंटर का पेपर आईसीआईसीआई बोर्ड में 92% नंबर लेकर आई है आईसीआईसीआई बोर्ड से 92% नंबर ला करके स्कूल का नाम रोशन किया है सिटी मोंटेसरी स्कूल लखनऊ से गोमती नगर से उत्तर प्रदेश से तरन्नुम प्रवीण पढ़ाई करती थी।

और मैट्रिक में भी 90% नंबर लाकर स्कूल का नाम रोशन किया की थी तरनुम प्रवीण ने बताया ही कि मैं आगे पढ़ाई कर के डॉक्टर या आईएएस बनूंगी ।

 बधाई देने वाले में नगरपरिषद के पूर्व अध्यक्ष बसीर अंसारी जदयू अध्यक्ष राजकुमार सिंह कामिनी पटेल पूनम पटेल आदित्य मिश्रा, मोहम्मद अनिवर्या अंसारी मोहम्मद नौशाद आलम,

अंसारी मोहम्मद शमशाद आलम अंसारी उनके मामू का नाम मोहम्मद आफताब आलम अंसारी और फारूक अहमद खान अरे अहमद खान इत्यादि।

Check Also
Close