Sunday 16/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकर
टॉप न्यूज़बिहारराज्यसीतामढ़ी

आईसीआईसीआई इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में 92% नम्बर लाकर बैरगनिया की नाम रोशन की है तरनुम प्रवीण

बैरगनिया सीतामढ़ी संवाददाता चंदन पाठक की रिपोर्ट 

तरन्नुम प्रवीण पिता का नाम मोहम्मद मिन्हाजुल अंसारी माता का नाम नजमा बेगम बैरगनिया परसौनी की रहनी वाली है उनके पिता मोहम्मद मिन्हाजुल अंसारी पूर्व प्रखंड अध्यक्ष थे ।

इंटर का पेपर आईसीआईसीआई बोर्ड में 92% नंबर लेकर आई है आईसीआईसीआई बोर्ड से 92% नंबर ला करके स्कूल का नाम रोशन किया है सिटी मोंटेसरी स्कूल लखनऊ से गोमती नगर से उत्तर प्रदेश से तरन्नुम प्रवीण पढ़ाई करती थी।

और मैट्रिक में भी 90% नंबर लाकर स्कूल का नाम रोशन किया की थी तरनुम प्रवीण ने बताया ही कि मैं आगे पढ़ाई कर के डॉक्टर या आईएएस बनूंगी ।

 बधाई देने वाले में नगरपरिषद के पूर्व अध्यक्ष बसीर अंसारी जदयू अध्यक्ष राजकुमार सिंह कामिनी पटेल पूनम पटेल आदित्य मिश्रा, मोहम्मद अनिवर्या अंसारी मोहम्मद नौशाद आलम,

अंसारी मोहम्मद शमशाद आलम अंसारी उनके मामू का नाम मोहम्मद आफताब आलम अंसारी और फारूक अहमद खान अरे अहमद खान इत्यादि।

Check Also
Close