चंदौली चकिया का लाल एक ही झटका में दिखा दिया अपना जलवा
भगवान कृष्ण कन्हैया का पहला अवतार नितेश सिंह यादव ने दिखाया अपना रूप रेखा हिल गया पूरा फिल्म इंडस्ट्रीज
चंदौली – चकिया क्षेत्र के तिलौरी गांव के रहने वाले सिंगर नितेश सिंह यादव ने इतिहास रच डाला है. दरअसल, हाल ही में नितेश सिंह यादव ने दीवानगी की तैयारी में अपना जलवा दिखाकर भोजपुरी का मान बढ़ाया है. नितेश सिंह यादव ने अपने प्रतिभा से यह साबित कर दिखाए है कि हिंदुस्तानी लड़का किसी भी मामले में कम नहीं हैं. बता दें कि चंदौली जिला क्षेत्र के रहने वाले जाति हिंदू धर्म यदुवंशी ग्वाल (अत्रि) गोत्र क्षत्रीय परिवार से हैं