सीतामढ़ी बैरगनिया संवाददाता चंदन पाठक की रिपोर्ट
बैरगनिया: शिक्षक तो समय पर स्कूल आ जाते है लेकिन बच्चें स्कूल नही आ रहें है, इसका मुख्य कारण है। कोंचिंग कियोंकि सभी बच्चें का कोचिंग स्कूल के समय पर है 7 बजे 8 बजे 9 बजे 10 बजे से इस लिए बच्चें स्कूल नही आ रहें है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी एवं बैरगनिया के BO मैडम से निवेदन है कि आप कोचिंग संस्थानों पर नकल करें। उनका समय में बदलाव करवाये तब जाकर आपके स्कूल में बच्चा पढ़ने आएगा। अन्यथा नही आएगा ।
क्योंकि शिक्षक तो अपना समय पर स्कूल आ रहें है, पढायँगे किसको जब बच्चा स्कूल में नही रहेगा। सिर्फ शिक्षकों को नकल करने से कुछ नही होगा । अधिकारी साहब ।
सिर्फ कागज में बच्चों का हाजरी सरकार को जा रहा है। अगर बीच में जिलाधिकारी आ जाये तो का नाम भी कट जाएगा बच्चा का इस लिए आप सभी जिला के कोचिंग संस्थान को बुला कर मीटिंग कर के समय चेंज करवाये ।