बैरगनिया सीतामढ़ी संवाददाता चंदन पाठक की रिपोर्ट
नगरपरिषद बैरगनिया में शीतल पेय जल योजना में करोड़ों का घोटाला। एक शीतल पेय जल को बनाने में 20 हजार से 25 हजार खर्च हुआ है। जो आम जनता के टैक्स के पैसा से बनता है
बैरगनिया नगरपरिषद में लगभग 25 से 30 शीतल पेय जल लगा है ।
बैरगनिया में सभी नेता और अधिकारियों खाने में लगें है।सरकारी पैसा को ।
बैरगनिया में विकाश रुका है तो सिर्फ नेताओं के कारण। सभी नेताओं को हर सरकारी काम में कमीशन चाहिए ।
इतनी भीषण गर्मी में नेता जी कमाने में लगें है सरकारी पैसा को लोगों का जान निकल रहा है पानी के बिना ।