कौन हैं ये 26 साल का लड़का ? म्यूजिक में जीत चुके है गोल्ड, अब यूपी बिहार समेत और दुनिया में मचा रहे तहलका

चंदौली से बड़ी खबर बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारत के 26 साल के बेटा ने दुनिया के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘यूपी बिहार गॉट टैलेंट’ में अपने डांस मूव्स सिंगिंग एवं एक्टिंग से सबको हैरान करके रख दिया है. लड़का का डांस देख सिर्फ शो की ऑडियन्स ही नहीं, बल्कि जज भी खड़े होकर तालियां बजाने लग गए. हम बात कर रहें हैं सिंगर नितेश सिंह यादव का, जो उत्तर प्रदेश चंदौली जिला के रहने वाले है. और जाति हिंदू यदुवंशी ग्वाल अत्रि गोत्र क्षत्रीय परिवार से हैं यह ‘यूपी बिहार गॉट टैलेंट’ के अगले राउंड के लिए सेलेक्ट हो गए है.