Tuesday 11/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने के उद्देश्य से कुर्था विधानसभा किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष कर रहे हैं कैंपिंगबच्चों को किया गया पुरस्कृतव्यापार मंडल अध्यक्ष ने मां की चौथी पुण्यतिथि पर गरीबों में बांटे कंबलचित्रकार कौशलेश पाण्डेय आरम्भ सम्मान से हुए सम्मानितअति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का जिला अध्यक्ष बने आनंद चंद्रवंशीअत्यन्त पिछ‌ड़ा वर्ग चेतना मंच का पटना जिला ग्रामीण का किया गया विस्तार:- श्रवण कुमार चंद्रवंशीभाजपा की दिल्ली में ऐतिहासिक जीत पर एनडीए गठबंधन के कार्यकताओं ने मनाया खुशीएस एस बी (SSB) द्वारा नि: शुल्क हेल्थ शिविर का आयोजनदिल्ली में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने बाटी मिठाईदिल्ली के ऐतिहासिक जीत पर भाजपा महामंत्री डॉ. मनीष ने कार्यकर्ताओं साथ मनाया जश्न 
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

चंदौली जिला क्षेत्र के चकिया थाना कोतवाली के (SHO) अतुल प्रजापति बने सबसे टॉप थाना प्रभारी हो तो ऐसा

कानून नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करते हुए बने अच्छे थाना प्रभारी अतुल प्रजापति

चंदौली चकिया थाना में (SHO) अतुल प्रजापति का कार्य सराहनी को लेकर बहुत अच्छा चर्चा का विषय बना हुआ है रात दिन एक्टिव रहने वाले और पुलिस व्यवस्था का चुस्त-दुरुस्त रखने वाले अतुल प्रजापति का बराबरी आज तक चकिया कोतवाली में कोई नहीं कर पाया पहला नंबर वन पर बने अतुल प्रजापति ऐसा होना चाहिए थाना प्रभारी कानून नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करते हुए बने अच्छे थाना प्रभारी अतुल प्रजापति अपराधो की रोकथाम, समाज में शांति व्यवस्था बनाये रखना और अकेले अपने दम पर इन कार्यो में पुलिस थाना प्रभारी अतुल प्रजापति का भूमिका बहुत अच्छा रहा बता दें कि ऐसा चकिया थाना कोतवाली में पहली बार भोले भाले थाना प्रभारी अतुल प्रजापति सबसे प्रथम पर नाम जुड़ चुका है नहीं कोई बन पाएगा अतुल प्रजापति होनहार , चलाक , ईमानदार, के नाम से जाने जाते हैं अतुल प्रजापति पुलिस अधिकारी हो तो ऐसा अपने कार्यशैली से जाने जाते हैं

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रपोर्ट

Check Also
Close