अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा पेश किया गया बजट गरीब, महिला, युवा और अन्नदाताओं के लिए – पीयूष शर्मा (भाजपा प्रदेश प्रवक्ता) – – – – – – – –
बजट से शिक्षा और स्कील को मजबूती।
बजट में रोजगार के नये अवसर
बिहार को 58.900 हजार करोड़ रुपए इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए ।
5 साल तक मुफ्त राशन की व्यवस्था चलती रहेगी।
बिहार में हाईवे के लिए 26000 करोड़।
बिहार में 21.400 करोड़ की लागत से 2400 मेगावाट पावर प्लांट तैयार किया जायेगा।
बिहार में आपदा पर 11.500 करोड़ का प्रावधान।
बिहार में हवाई अड्डा, मेडिकल कॉलेज और खेल का और बुनियादी ढांचा स्थापित होगा ।
एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देने की योजना।
पी एम आवास योजना के तहत 3 करोड़ नये घर बनाए जायेंगे।
बिहार में पर्यटन के क्षेत्र में काफी कार्य किये जायेंगे।
4.1 करोड़ युवाओं को रोजगार के लिए सरकार 5 योजनाएं लायेंगी ।
बजट में बिहार और आन्ध्र प्रदेश को बड़ी सौगात।
कृषि क्षेत्र के लिए 1.52 लाख करोड़।
खेती में एफपीओ और स्टार्टअप पर बढ़ावा ।
बिना गारंटी के 20 लाख अब मुद्रा लोन की सुविधा।
देश की 500 बड़ी कंपनियों में 5 करोड़ युवाओं को नौकरी।