[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकातरोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथन
Crime Newsजमुईबिहारराज्य

प्लस टु बालिका उच्च विद्यालय सोनो के समिप लगा कचरे की अंबार लोहिया स्वच्छ अभियान पर उठने लगी सवाल

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 बिहार सरकार के द्वारा जारी लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत संपूर्ण बिहार के हरेक गली मुहल्ले तथा सडकों आदि को पुर्ण स्वच्छ रखना है । लेकिन बिहार सरकार की यह सफाई योजना पर सवाल खड़ा होने लगी है ।

जमुई जिले के प्रखंड सोनो अंतर्गत सोनो चोक के समिप स्थित प्लस टु बालिका उच्च विद्यालय के चार दिवारी से सटे एन एच 333 की सडकों पर कचड़े की अंबार लगी हुई है , जिससे भीषण दुर्गंध निकलने लगी है ।

इस दुर्गंध के कारण विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले बालिकाओं के अलावा आस पास बसने वाले लोगों सहित सडकों पर आवागमन करने वाले यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।

साथ ही बड़ी मात्रा में जमा इस कचड़े से निकल रही दुर्गंध से विभिन्न प्रकार के जानलेवा बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है ।

स्थानीय लोगों की माने तो इस दुर्गंध से विधालय में शिक्षा ग्रहण करने वाली कई बच्चियाँ बैहोश होकर मुर्छित हो चुकी है ।

 इसके बावजूद भी विधालय द्वारा या किसी भी विभाग द्वारा भारी मात्रा में जमा इस कचड़े को सफाई करने या कराने पर अब तक ध्यान आकर्षित नहीं हो सकी हैं ।

जबकि प्रखंड मुख्यालय हो या सरकारी अस्पताल या फिर थाना परिसर सभी जगहों पर कार्यरत अधिकारी ओर कर्मचारी इसी रास्ते से गुजरते हैं।

बावजूद इसके कचरे की अंबार को अनदेखा किया जा रहा है जो बिहार सरकार के द्वारा जारी लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान पर सवालिया निशान उठने लगी है ।

Check Also
Close