प्लस टु बालिका उच्च विद्यालय सोनो के समिप लगा कचरे की अंबार लोहिया स्वच्छ अभियान पर उठने लगी सवाल

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
बिहार सरकार के द्वारा जारी लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत संपूर्ण बिहार के हरेक गली मुहल्ले तथा सडकों आदि को पुर्ण स्वच्छ रखना है । लेकिन बिहार सरकार की यह सफाई योजना पर सवाल खड़ा होने लगी है ।
जमुई जिले के प्रखंड सोनो अंतर्गत सोनो चोक के समिप स्थित प्लस टु बालिका उच्च विद्यालय के चार दिवारी से सटे एन एच 333 की सडकों पर कचड़े की अंबार लगी हुई है , जिससे भीषण दुर्गंध निकलने लगी है ।

इस दुर्गंध के कारण विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले बालिकाओं के अलावा आस पास बसने वाले लोगों सहित सडकों पर आवागमन करने वाले यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।
साथ ही बड़ी मात्रा में जमा इस कचड़े से निकल रही दुर्गंध से विभिन्न प्रकार के जानलेवा बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है ।
स्थानीय लोगों की माने तो इस दुर्गंध से विधालय में शिक्षा ग्रहण करने वाली कई बच्चियाँ बैहोश होकर मुर्छित हो चुकी है ।
इसके बावजूद भी विधालय द्वारा या किसी भी विभाग द्वारा भारी मात्रा में जमा इस कचड़े को सफाई करने या कराने पर अब तक ध्यान आकर्षित नहीं हो सकी हैं ।
जबकि प्रखंड मुख्यालय हो या सरकारी अस्पताल या फिर थाना परिसर सभी जगहों पर कार्यरत अधिकारी ओर कर्मचारी इसी रास्ते से गुजरते हैं।
बावजूद इसके कचरे की अंबार को अनदेखा किया जा रहा है जो बिहार सरकार के द्वारा जारी लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान पर सवालिया निशान उठने लगी है ।




















