थाना चकिया कोतवाली का पहला ऐसा (SHO) जो जोर शोर से हो रहा है अतुल कुमार प्रजापति का प्रशंसा
चंदौली – चकिया थाना कोतवाली के अतुल प्रजापति का कार्य करने का नया अंदाज एकदम दिलखुश (SHO) हो तो ऐसा अतुल कुमार प्रजापति जैसा बता दें कि नागरिकों में सुरक्षा की भावना प्रदान करने के लिए पुलिस बल नियुक्त है। पुलिस समाज में शांति और व्यवस्था की रखवाली करती है और साथ ही अपराध को रोकने और घटित अपराधों की जांच करती है । पुलिस कानून के रखवालों कि भूमिका निभाती है ताकि हरेक व्यक्ति और स्वयं पुलिस हर कदम पर कानून का पालन करें। इस संबंधित ऐसा चकिया में पहली बार इतना अच्छा व्यवहारिक और कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने वाले (SHO) चकिया अतुल प्रजापति बने नंबर वन चकिया क्षेत्र में हो रहा है प्रशंसा अतुल प्रजापति बने लोगों का चेहरों का धड़कन पीड़ित एवं पीड़िता का कहना है कि अब मुझे कुछ नहीं चाहिए लेकिन अतुल प्रजापति थाना चकिया कोतवाली में बार-बार चाहिए