सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
भगवान श्रीकृष्ण जन्म अष्टमी के शुभ अवसर पर सोमवार को पर्यावरण भारती द्वारा फलदार वृक्ष आँवला , आम तथा औषधीय पौधे पथरचूर एवं पथरचट्टा , लेमन ग्रास ओर फूलों के 16 पौधों का वृक्षारोपण किया गया ।
पर्यावरण संरक्षण हेतु भारत के महामानव तथा देव मानव के जन्म दिवस पर पर्यावरण भारती द्वारा 2008 से ही वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है ।
भगवान श्रीकृष्ण जी के जन्म दिवस पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वीणा सिंह ने पूजनीय वृक्ष आँवला का रोपण तथा वृक्ष वन्दना और आरती किये । उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण जी हमारे पूज्य आराध्य देव हैं ।
भगवान श्रीकृष्ण जी ने श्रीमद्भागवत गीता में बताया है कि कर्मण्येवाधिकारस्ते माफलेषुकदाचन , अर्थात संसार में मानव को सद्कर्म करते रहना चाहिए , फल की चिन्ता नहीं करना है ।
फल तो ईश्वर देंगे । पर्यावरण नारी शक्ति प्रांत टोली सदस्य तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शालिनी सिंह ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण जी का जन्म मथुरा के कारागार जेल में हुआ ।
कंस मामा के आतंक के कारण जननी को छोड़कर वृन्दावन में माता यशोदा के पास बाल लीला किये । ऐसे देव मानव देवता के जन्म दिवस पर पौधारोपण स्मरणीय कार्य है ।
पर्यावरण भारती के संस्थापक राम बिलास शाण्डिल्य ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण जी का जन्म भाद्रपद कृष्ण पक्ष के अष्टमी तिथि 26 अगस्त को 3 हजार 228 ईसा पूर्व उत्तर प्रदेश राज्य के मथुरा में कंस के कारागार में हुआ था ।
उनकी जननी माता देवकी तथा पिता वसुदेव जी थे । श्रीकृष्ण जी के जन्म के समय उनके माता- पिता जेल में बंद थे । अतः श्रीकृष्ण जी का जन्म स्थान मथुरा का कारागार जेल है ।
भगवान श्रीकृष्ण माता पिता के 8 वें संतान थे । कंश के भय से वसुदेव जी ने श्रीकृष्ण जी को वृन्दावन निवासी नंदराज जी के घर रख आये ओर माता यशोदा की नन्ही पुत्री को लेकर वापस मथुरा आ गए ।
जब कंस बच्ची को धरती पर पटक कर मारने लगा तो वे देवी का रूप धारण कर कंस को सावधान किये । इधर भगवान श्रीकृष्ण केवल 11 वर्ष तक ही वृन्दावन में रहे ।
जब रुक्मिणी जी 16 वर्ष की थीं तब उनका विवाह श्रीकृष्ण जी से हुआ था । कंस वध के बाद गुजरात में द्वारिका शहर बसाये और वे द्वारिकाधीश कहलाये । उनका और नाम कन्हैया , श्याम , गोपाल , केशव , वासुदेव है ।
उन्होंने कौरव पाण्डव के महाभारत युद्ध में धर्म का साथ दिये । अतः उनका नाम अमर है । ऐसे देव मानव के जन्म दिवस श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पौधारोपण अभियान महत्वपूर्ण कार्य है ।
पर्यावरण भारती के पौधारोपण अभियान में डॉक्टर वीणा सिंह , डॉक्टर शालिनी सिंह , राम बिलास शाण्डिल्य , रानी हेम्ब्रम , सोनी कुमारी , पवन कुमार तथा राजेश कुमार आदि लोगों ने भाग लिए ।