[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
Crime Newsउत्‍तर प्रदेशराज्य

मडर्रर सफाई कर्मी ने दिया लेखपाल को जान से मारने की धमकी 

नौगढ़ चंदौली संवाददाता लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा की रिपोर्ट 

नौगढ़: तहसील में नियुक्त लेखपालों व कंप्यूटर आपरेटर को जान से मारने की धमकी मिलने से आक्रोशित राजस्व कर्मियो ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को पत्रक सौंप कर न्याय की गुहार लगाया है।

आरोप है कि वर्ष 2016 से तहसील नौगढ में सम्बद्ध सफाई कर्मी सुनील कुमार आए दिन शराब के नशे में धूत होकर राजस्व कर्मियों को धमकी देता है।

उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर ने बताया कि आरोपों की जांच कराकर प्रावधानों के अनुरूप दोषी सफाई कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

लेखपाल संघ अध्यक्ष विक्रम पासवान व मंत्री संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि पंचायती राज विभाग में नियुक्त सफाई कर्मी वर्ष 2016 से ही तहसील नौगढ में उपजिलाधिकारी कार्यालय से संबद्ध है।

दो दिनों पूर्व रविवार को भू लेख कंप्यूटर कक्ष में घुस कर कंप्यूटर आपरेटर दीपक कुमार सेठ व 10 लेखपालों को भद्दी भद्दी गालियां देकर गोली मारने की धमकी दिया।

    वहीं शनिवार को नव नियुक्त 05 लेखपालों का तहसील में आवास का ताला तोड़ कर जल्द ही कमरा खाली करने की चेतावनी दिया था।

     लेखपाल द्रय ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में जे सी बी मशीन से होने वाले अवैध खनन व अन्य मामलों में यस डी यम के नाम पर सफाईकर्मी सुनील कुमार रूपयों की वसूली करता है।

आए दिन शराब के नशे में धूत रहकर अधिवक्ताओं व वादकारियों से झगड़ा झंझट करता है।

    राजस्व कर्मियों ने मांग किया कि तहसील में भ्रष्टाचार व भयमुक्त वातावरण बनाए जाने व लेखपालों की जान माल की सुरक्षा के लिए तत्काल सफाई कर्मी की तहसील से संबद्धता समाप्त कराया जाय।

पत्रक देने वालों में 

लेखपाल संघ अध्यक्ष विक्रम पासवान, मंत्री संतोष कुमार, लेखपाल राजीव सिंह, विपिन, जावेद, मनीष सिंह, आकाशदीप, विशाल, चंदन, अतुल, अजय मिश्रा, नीरज कंप्यूटर आपरेटर दीपक सेठ ईत्यादि राजस्व कर्मी शामिल रहे।

Check Also
Close