सब तीरथ बार-बार अतुल प्रजापति एक बार चकिया थाना कोतवाली बना अतुल प्रजापति के नाम से ब्रांड

चंदौली – चकिया कोतवाली थाना में तैनात अतुल प्रजापति की बहादुरी कि चर्चा चारों तरफ हो रही है, अतुल प्रजापति ने बड़ी ही बहादुरी के साथ पूरे चंदौली थाने को हिला दिए चंदौली थाने में हर कर्तव्य का निर्वहन करने वाले अतुल प्रजापति जैसा होना चाहिए बता दे कि चकिया कोतवाली में पहली बार चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था देखने को मिला है जमीन स्तर तक कानून व्यवस्था व जनता की रखवाली के लिए जाने जाते हैं अतुल प्रजापति ग्रामीणों एवं पीड़ित पीड़िता की समस्याओं को चुटकी भर में पूरा करने वाले नंबर वन बने अतुल प्रजापति ग्रामीण क्षेत्रों में खूब जोर जोर से नाम गुंज रहा है