Tuesday 06/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
बीस सूत्री अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने सुनी लोगों की समस्यागर्मी के मौसम में बेजुबानों को पानी पिला प्रेरणास्त्रोत बने शेख नसीमचंदौली जिला चकिया ब्लाक क्षेत्र के मैनपुर ग्राम प्रधान ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने बदल दी गांव की तस्वीरसिक्कों से तौले गये पूर्व मंत्री, लोगों ने किया जमकर स्वागतश्री जानकी जन्मोत्सव के अवसर पर हुआ रामलीला का मंचलएंबुलेंस से ले जा रहे थे गांजा, SP स्वर्ण प्रभात ने धर दबोचासीमावर्ती क्षेत्रों में रात में चला सघन वाहन जांच अभियान दो सौ से ज्यादा महिलाओं ने थामा जदयू का दामनरेसिडैंशियल रामकृष्ण हाई स्कूल जमुई में आईरा संगठन की बैठक आयोजितगुणवत्ता के साथ बेहतर सड़क का निर्माण हमारी प्राथमिकता:- माननीय मंत्री पथ निर्माण विभाग
उत्‍तर प्रदेशखेलटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

ढुन्नू रामपुर गांवों में युवाओं के बीच किया गया फुटबॉल का आयोजन

चंदौली : चकिया विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक शहाबगंज गांव ढुन्नू रामपुर प्रसिद्ध युवा समाजसेवी राजीव (पत्रकार) के द्वारा क्षेत्र के युवाओं को खेल के प्रति उत्साह बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। इससे युवाओं में भी युवा समाजसेवी के लिए बढ़ता प्रेम साफ झलकता दिख रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है, जिससे राजीव (पत्रकार) लगातार युवाओं व क्षेत्र वासियों के दिल पर राज करने लगे हैं। बता दें कि युवा समाजसेवी राजीव (पत्रकार) ने युवाओं को कहा शिक्षा के साथ-साथ खेल भी आवश्यक है। खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि फुटबॉल लोकप्रिय खेल है।

इसका महत्व दिनों दिन घटते जा रहा है। श्री राजीव (पत्रकार) ने कहा कि जिस गांव में युवाओं व बच्चों को खेल सामग्री या कोई अन्य मदद की जरूरत हो मुझे याद करें। अवश्य ही सहायता प्रदान करूँगा। उन्होंने कहा कि खेल क्षेत्र में हमारा क्षेत्र काफी पीछे है। जबकि खेल क्षेत्र में भी युवा अपना कैरियर बना सकते हैं। मौके पर ग्राम प्रधान राजेश  यादव, अध्यक्ष पिंटू प्रजापति, व्यवस्थापक विपिन चौबे , सौजन्य से अन्वी ऑटो सेल्स सहाबगंज सहित अन्य युवा भी उपस्थित थे।

Check Also
Close